बनीपाकॅ सिंधी कालोनी विकास समिति द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।

www.deshkadarpannews.com. जयपुर में 9/2/20  दिनांक को  बनी पार्क सिंधी कालोनी विकास समिति एवं मातृशक्ति द्वारा आँठवा विशाल रक्तदान किया गया ********************************* जयपुर में बनी पार्क सिंधी कालोनी में स्थित बनीपार्क सिंधी कालोनी विकास समिति व मातृशक्ति एवं ऐ.बी.ऐच द्वारा आँठवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पूज्य अमरलाल मंदिर में आयोजित किया गया ! इस विशाल रक्तदान शिविर में 456 यूनिट रक्त एकत्त्रित किया गया ! समिति द्वारा सभी प्रथम बार रक्तदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया विशाल रक्तदान शिविर में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा , पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार अरुण चतुर्वेदी ,पूर्व चीफ़ जस्टिस इंद्रसेन इसरानी, पार्षद निर्मला शर्मा , समिति के अध्यक्ष कपिल गुरदासवानी , पंचायत के अध्यक्ष बलराज खानचंदानी , मातृशक्ति की अध्यक्षा नीतू चंदानी ,मनन ऐलानी ,नीरज दीयालानी,सुनील मोईतीयानी,पंकज निहालवानी ,राकेश ऐलानी,नवीन कुकरेजा, अविनाश मेंघनी, कोमल जय प्रकाश चंदानी , उमेश सोमाई ,रवि गुरवानी, निकिता ठाकुर , ज़ानवी दियालानी,हर्षा चंदानी, सुषमा उध्वॉनी, सरोज सोमई,रिद्धि,दीपक कालरा, चंदानी विनोद लुल्लाएवं समिति के सभी पदाधिकारी ,सदस्य व गणमान्य जन उपस्थित थे ! बनी पार्क सिंधी कालोनी विकास समिति प्रति वर्ष इस तरह के आयोजन करती रहती है एवं समिति का उदेश्य सदेव जनहित कार्यों में भागीदारी निभाना व बढ़चढ़कर हिस्सा लेना रहता है !www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*