Posts

Showing posts from June, 2024

लोकसभा में नीट पर हो सार्थक बहस, 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल - कांग्रेस

 लोकसभा में नीट पर हो सार्थक बहस, 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल - कांग्रेस लखनऊ 29 जून (पी एम ए) लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक और एनडीए सरकार के बीच नीट विवाद को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। इस पर कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के लोग सदन की मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं। लोकसभा में नीट मुद्दे पर चर्चा के लिए सभी विधायी गतिविधियों को स्थगित करने की कांग्रेस की मांग के कारण सदन में हंगामा हुआ, जिसके चलते स्पीकर ओम बिरला को कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा के लोग सदन की मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं। अगर राहुल गांधी नीट पर सरकार के सहयोग की बात करते हैं तो क्या ये अराजकता है, क्या उनका माइक बंद किया जाना चाहिए। 24 लाख बच्चों के भविष्य की बात है। करोड़ों परिवार उनके साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि क्या ये सरकार नकल, कोचिंग और शिक्षा माफिया को बचाना चाहती है। क्या संसद में नीट का मुद्दा उठाना गलत है। छात्रों की आवाज उठाना क्या गलत है। राहुल गांधी का कहना है कि सभी इस मुद्दों पर सार्थक बहस ...

राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ मुख्यमंत्री ने दी सरकारी नौकरियों की सौगात हजारों युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र राज्य सरकार युवाओं को उपलब्ध करा रही सरकारी नौकरी के सुनहरे अवसर

Image
 राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ मुख्यमंत्री ने दी सरकारी नौकरियों की सौगात  हजारों युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र राज्य सरकार युवाओं को उपलब्ध करा रही सरकारी नौकरी के सुनहरे अवसर युवाओं के हितों पर कुठाराघात नहीं होगा बर्दाश्त -मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा - रिक्त पदों का कलेण्डर बनाकर समय से आयोजित होंगी भर्ती - युवाओं ने समय पर नियुक्ति मिलने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा- सरकारी नौकरी का सपना बना हकीकत जयपुर, 29 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित एवं उत्कृष्ट राजस्थान बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका होगी। राजकीय सेवाओं में युवाओं को प्रदेश व समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करने एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतर रही है और उन्हें सरकारी नौकरियों के सुनहरे अवसर भी प्रदान कर रही है।  श्री शर्मा शनिवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में प्रथम बार आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन...

एडीएम ने किया साफ सफाई का निरीक्षण, दिए निर्देश

 एडीएम ने किया साफ सफाई का निरीक्षण, दिए निर्देश  आजमगढ़ 28 जून (पी एम ए) जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह ने आगामी बारिश की दृष्टिगत शहर के प्रमुख स्थानो, नालियों में की जा रही साफ सफाई का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नाले और नालियों को बारिश होने के पहले साफ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ पूरे शहर की सफाई एवं नाले-नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा बारिश के मौसम में नाला जाम न हो तथा शहर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नाला ओवर फ्लो न हो तथा गंदा पानी सड़क पर न बहने पाए। अपर जिलाधिकारी ने नगर वासियों से भी अनुरोध किया कि आप सभी लोग स्वेच्छा से नालियों की पटियों पर रखे गए सामानों एवं अवैध कब्जे को हटा लें, ताकि नगर पालिका द्वारा इसकी साफ सफाई निरंतर होती रहे। शहर भ्रमण के दौरान प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री रोहित यादव एवं अन्य...

राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां को भाजपा की राजस्थान सरकार अपनी उपलब्धियां बताकर झूठी वाहवही लेना चाहती है : श्री डोटासरा

Image
  राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां को भाजपा की राजस्थान सरकार अपनी उपलब्धियां बताकर झूठी वाहवही लेना चाहती है : श्री डोटासरा जयपुर, 28 जून। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा 20,000 कर्मियों को रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल द्वारा  पत्र दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन 20,000 नव नियुक्त कार्मिकों की भर्ती को भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धि बता रही है उन कार्मिकों की भर्तियों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति गत कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदान की गई थी तथा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा ही परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी किया जाकर कार्मिकों को नियुक्ति देने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि कुछ न्यायालय में लंबित प्रकरण, डिग्री सत्यापन एवं प्रतीक्षा सूची के कुछ लंबित मामलों को छोड़कर सभी कार्मिकों की नियुक्ति गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में संपन्न भर्तियों में हुई थी, ऐसे में भाजपा की राजस्थान सरकार द्वारा उन नियुक्तियों को भाजपा सरकार की उपलब्धि बताना झूठी वाहवही बटोरने का प्र...

आजादी से पहले से ही संचालित यूनानी चिकित्सालय को बहाल करने की मांग उठी, पांच साल के लिए मेडिकल कॉलेज में हुआ था मर्ज, 10 साल बाद भी बहाल नहीं

Image
आजादी से पहले से ही संचालित यूनानी चिकित्सालय को बहाल करने की मांग उठी, पांच साल के लिए मेडिकल कॉलेज में हुआ था मर्ज, 10 साल बाद भी बहाल नहीं देश का दर्पण न्यूज़ राजस्थान टॉप संवाददाता अंसारुल हक़।  टोंक आजादी से पहले का यूनानी चिकित्सालय बहाल नहीं किए जाने से क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिसको लेकर कई प्रबुद्धजनों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखे हैं।  उल्लेखनीय है कि यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में टोंक का नाम देश ही नहीं दुनिया में एक समय पहचाना जाता था। यहां पर यूनानी चिकित्सालय आजादी से पहले ही खुल गया था। जो 2013 तक ए लेवल के यूनानी चिकित्सालय के रुप में संचालित भी हुआ। लेकिन उसके बाद यूनानी मेडिकल कॉलेज को रनिंग में लाने के लिए इसे यूनानी मेडिकल कॉलेज के तहत 5 साल के लिए मर्ज किया गया। लेकिन हाल ये है कि पिछले 10 साल से ये ए लेवल का यूनानी चिकित्सालय अब तक बहाल नहीं हो सका हैं। यानी की ये समाप्त सा हो गया है। जबकि इसको समाप्त नहीं किया जा सकता है। कई जानकारों ने बताया कि पांच साल के लिए मर्ज हुए यूनानी चिकित्सालय को स्वतंत्र रुप से पांच साल ...

पुलिस उपनिरीक्षक से पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने पर उ0नि0 शिवाजी दुबे को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।*

Image
संवाददाता ,, सुशील कुमार लखीमपुर खीरी , *जनपद खीरी दिनांक 27.06.2024* *पुलिस उपनिरीक्षक से पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने पर उ0नि0 शिवाजी दुबे को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।*     जनपद खीरी के चुनाव सेल पुलिस लाइन में नियुक्त उपनिरीक्षक शिवाजी दुबे को वरिष्ठता के आधार पर पुलिस निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर आज दिनांक 27.06.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रमोशन पर उ0नि0 शिवाजी दुबे के कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्व महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा शुभकामनाएं दी गई।,

बम भोले के जयकारों के साथ पंचम अमरनाथ यात्रा हुई रवाना* स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे मौके पर मौजूद, शहरवासियों ने की पुष्प वर्षा

Image
* Desh ka Darpan News jaipur Rajasthan  बम भोले के जयकारों के साथ पंचम अमरनाथ यात्रा हुई रवाना* स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे मौके पर मौजूद, शहरवासियों ने की पुष्प वर्षा *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* शहर के बस स्टैंड स्थित गढ़ गणेश मंदिर से गुरुवार को सवेरे 8.15 बजे बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ के तत्वावधान में 51 अमरनाथ यात्रियों जत्था बाबा बर्फानी गुफा अमरनाथ के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। इस दौरान संघ संरक्षक पंडित महेश शास्त्री के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। बस को पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, नगरपरिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी, थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा, रालोपा के छुट्टन यादव ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समिति के कुमार गौरव सैनी व यात्रा संयोजक सुरेश गोदारा ने बताया कि इस वर्ष पंचम अमरनाथ यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं में बहुत अधिक उत्साह बना हुआ है।  बस में कुल 51 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ है। जिसमें महिलाओं का दल भी शामिल है। यात्रा का रजिस्ट्रेशन बालटाल ...

खैरथल के नील शर्मा ने नेशनल किड्स फैशन शो में की वॉक

Image
खैरथल के नील शर्मा ने नेशनल किड्स फैशन शो में की वॉक  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने नील को दिया अवॉर्ड  देश का दर्पण दैनिक  न्यूज़ खैरथल संवाददाता                अमित शर्मा खैरथल खैरथल के निवासी सात वर्षीय नील शर्मा ने दिल्ली में आयोजित नेशनल किड्स फैशन शो में वॉक कर खैरथल का नाम रोशन किया है । नेशनल किड्स फैशन शो में देश के सभी राज्यों से आए बच्चों ने शिरकत की और अपने राज्य की संस्कृति का प्रर्दशन किया , जिसमें नील शर्मा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया । फैशन शो में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लो भी मौजूद थी । कार्यक्रम में नील शर्मा को भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित करके , उत्साहवर्धन भी किया । आपको बता दें कि नील शर्मा खैरथल निवासी मोहन शर्मा और डॉ. विमला गौड़ का पौत्र है और नील के पिता निशांत शर्मा और मां डॉ. श्रुति शर्मा है ।

मुरलीकांत पेटकर ने चंदू चैंपियन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया! कहा, साजिद नाडियाडवाला के समर्पण की सराहना करता हूं!*

Image
मुरलीकांत पेटकर ने चंदू चैंपियन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया! कहा, साजिद नाडियाडवाला के समर्पण की सराहना करता हूं!* जित मुंबई:- साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा निर्मित, "चंदू चैंपियन" दर्शकों को आकर्षित कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। कार्तिक आर्यन को उनके शानदार अभिनय के लिए प्रशंसा मिल रही है, जबकि दर्शक मुरलीकांत पेटकर की असाधारण कहानी से मंत्रमुग्ध हैं, जिन्होंने हार मानने से इनकार कर दिया और सभी बाधाओं के खिलाफ जीत हासिल की। ​​यह फिल्म वास्तव में खास है क्योंकि यह एक नायक की कहानी को सामने लाती है, और वह इसके लिए टीम के बेहद आभारी और प्रसन्न हैं।  *चंदू चैंपियन की टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुरलीकांत पेटकर ने कहा,* "मैं उस टीम के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त करता हूं जिसने मेरी प्रेरक कहानी को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने में मदद की। मैं अपनी कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए NGE और साजिद नाडियाडवाला के समर्पण को स्वीकार करता हूं, जो भारतीय सेना की बहादुरी और लचीलेपन को दिखाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करता है। *उन्होंने आग...

चंदननगर होम की देखभाल कर रहे व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप परिजनों का हंगामा, लाठी चार्ज मे आठ छात्राएं घायल

Image
चंदननगर होम की देखभाल कर रहे व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप  परिजनों का हंगामा, लाठी चार्ज मे आठ छात्राएं घायल  देश का दर्पण न्यूज़ पश्चिम बंगाल हुगली हुगली से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट  हुगली: गुरुवार शाम चंदननगर के प्रवर्तक सेवा निकेतन होम में अचानक तनाव, तोड़फोड़ चालू हो गया देखते-ही-देखते होम के अंदर और बाहर अराजकता का माहौल बन गया। पुलिस पहुंचने पर उन पर भी हमला किया गया। जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस घटना में चार पहिया दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई। लाठी चार्ज में कई छात्राएं घायल हो गईं। होम की देखभाल की जिम्मेदारी संभाल रहे परिमल बनर्जी पर पिछले शुक्रवार को होम की एक निवासी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। इसके बाद से परिमल होम नहीं आया। इस घटना से निवासी और उनके अभिभावक नाराज थे। आज जिला बाल संरक्षण कार्यालय से अधिकारी होम पहुंचे। उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ाई नहीं कर रही हैं और उन्हें कुछ दिनों के लिए घर ले जाना होगा। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस घटना की जिला बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी ने पुलिस को सूचित किया, जब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ...

सचिवालय राजस्थान की जनता की भावनाओं का केन्द्र* *योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सचिवालयअधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका* *- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा*

Image
_राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह_ *सचिवालय राजस्थान की जनता की भावनाओं का केन्द्र* *योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सचिवालयअधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका*             *- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा*  जयपुर, 27 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सचिवालय राजस्थान की जनता की भावनाओं, इच्छाओं और उम्मीदों का मुख्य केन्द्र है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों और निर्णयों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने में यहां के अधिकारी-कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सभी टीम भावना के साथ कार्य करें। अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने और मदद करने की भावना से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।          श्री शर्मा गुरूवार को शासन सचिवालय में राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और पद की जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नवगठि...

शाहपुर डूबक्षेत्र में अवैध खनिज रेत का भण्डारण मात्रा 70 घ.मी. को खनिज विभाग ने किया जप्त।

Image
Desh ka Darpan News  शाहपुर डूबक्षेत्र में अवैध खनिज रेत का भण्डारण मात्रा 70 घ.मी. को खनिज विभाग ने किया जप्त। Singrauli Pushpendra Pandey  अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा। (सिंगरौली) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता सिंगरौली के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सृजन वर्मा (आई.ए.एस), जिला खनिज अधिकारी ए. के. राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन में दिनांक 27/06/2024 को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला,थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी,खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।  कार्यवाही के दौरान ग्राम-चन्दावल (सेमरा बाबा के पास)एक ट्रेक्टर कमांक एम.पी. 66 ए 2290 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना विन्ध्यनगर परिसर में खड़ा कराया गया है। वही जॉच के दौरान शाहपुर डूबक्षेत्र में खनिज रेत मात्रा 70 घ.मी.का अनाधिकृत रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया।  मौका जॉच के दौरान किसी भी व्यक्ति/फ...

पड़ौसी ने किया जानलेवा हमला, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग

Image
पड़ौसी ने किया जानलेवा हमला, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग   देश का दर्पण न्यूज़ कोटा संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया  कोटा क्षैत्र 27 जून कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का है जहां पंकज नरेश त्रिवेदी पर पड़ौसी पवन लम्बा द्वारा जानलेवा हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब पंकज नरेश त्रिवेदी सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे थे। पवन लम्बा ने डंडे से उन पर कई वार किए। मौके पर पहुंचे शर्मा के दोस्त ने उनकी जान बचाई। मारपीट में पंकज शर्मा के गंभीर चोटें आईं। इसकी रिपोर्ट विज्ञान नगर थाने में दर्ज कराई गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार ने ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी के साथ डिप्टी योगेश शर्मा से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित की पुत्री चेतना शर्मा ने बताया कि आरोपी पवन लाम्बा की पत्नी पुलिस में हेडकांस्टेबल है इसलिए पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उनका परिवार पवन लम्बा की प्रताड़ना का शिकार हुआ है। कई सालों से वह उन्हें परेशान करता आ रहा है। कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पवन लम्बा की ...

भाजपा ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने का किया था वादा, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेंशन जारी कर निभाया वादाः- श्रवण सिंह बगड़ी

Image
भाजपा ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने का किया था वादा, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेंशन जारी कर निभाया वादाः- श्रवण सिंह बगड़ी ............................................................................................................................... पूर्व सीएम गहलोत ने चुनावी साल में की थी कई घोषणाएं, जनता ने चुनावों में दिखा दिया आईनाः-श्रवण सिंह बगड़ी ...................................................................................... भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी को पूरा करने की दिशा में बढ़ा रही है कदमः- श्रवण सिंह बगड़ी ....................................................................................................... जयपुर, 27 जून 2024। भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल मीडिया पर जारी किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि मिनिमम इनकम गारंटी कानून का श्रेय लेने वाले गहलोत इस कानून को 2018 में सरकार बनने के बाद लेकर आते तो प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलता, लेकिन पूर्व सीएम...

सीवरेज समस्याओं का 48 घंटे में निस्तारण करने के लिये दिये निर्देश जयपुर, 27 जून। नगर निगम ग्रेटर की सीवरेज संधारण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई।

Image
सीवरेज समस्याओं का 48 घंटे में निस्तारण करने के लिये दिये निर्देश जयपुर, 27 जून। नगर निगम ग्रेटर की सीवरेज संधारण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई।  बैठक में सीवरेज संधारण समिति चैयरमेन श्री अक्षत खूँटेटा की अध्यक्षता में मानसरोवर जोन के अधिकारियो के साथ सीवरेज समस्याओं को लेकर बैठक ली। बैठक में चेयरमैन श्री अक्षत खूँटेटा ने मानसरोवर जोन की पोर्टल पर लंबित पड़ी सीवरेज समस्याओं को लेकर नाराजगी जतायी और अधिशाषी अभियन्ता मानसरोवर को समस्याओं के निराकरण हेतु पाबंद किया। चेयरमैन श्री अक्षत खूँटेटा ने समस्त अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीवरेज की समस्याओं का 48 घंटे के अंदर समाधान करने के निर्देश दिये और जोन के अंतर्गत आने वाले समस्त होटल एवं रेस्टोरेंट की सीवरेज लाईन की जाँच करने एवं दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि खुले पड़े चैम्बर एवं नालों को तुरंत प्रभाव से कवर करने एवं लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों के ऊपर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिये । बैठक में समिति सदस्य उमंग राजवंशी, मानसरोवर जोन उपायुक्त सीता वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता, सीएसआई, एसआ...

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त ने 3 घंटे से भी अधिक मैराथन बैठक लेकर शहर की सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर की समीक्षा

Image
नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त ने 3 घंटे से भी अधिक मैराथन बैठक लेकर शहर की सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर की समीक्षा जोन वाईज डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का किया विश्लेषण खुले में कचरा फेंकने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही, मौके पर ही काटा जायेगा चालान जयपुर 27 जून। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने गुरूवार को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नाला सफाई, बिजली के खुले तारों, ओपन कचरा डिपो, जोन द्वारा वसूले गये कैरिंग चार्ज, मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन हेतु किये गये कार्यो, सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों, ई-फाईल, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।   महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिये धरातल पर कार्य करें। शहर की सफाई व्यवस्था की सही मॉनिटरिंग हो इसके लिये जोन उपायुक्त एवं जोन OIC सुबह 7 बजे से फील्ड में जाये। सफाई कर्मचारियों की हाजिरी चैक की जाये जो सफाई कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित पाया जाये उस पर सख्त कार्यवाही क...

सीवरेज समस्याओं का 48 घंटे में निस्तारण करने के लिये दिये निर्देश

Image
सीवरेज समस्याओं का 48 घंटे में निस्तारण करने के लिये दिये निर्देश जयपुर, 27 जून। नगर निगम ग्रेटर की सीवरेज संधारण समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में सीवरेज संधारण समिति चैयरमेन श्री अक्षत खूँटेटा की अध्यक्षता में मानसरोवर जोन के अधिकारियो के साथ सीवरेज समस्याओं को लेकर बैठक ली। बैठक में चेयरमैन श्री अक्षत खूँटेटा ने मानसरोवर जोन की पोर्टल पर लंबित पड़ी सीवरेज समस्याओं को लेकर नाराजगी जतायी और अधिशाषी अभियन्ता मानसरोवर को समस्याओं के निराकरण हेतु पाबंद किया। चेयरमैन श्री अक्षत खूँटेटा ने समस्त अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीवरेज की समस्याओं का 48 घंटे के अंदर समाधान करने के निर्देश दिये और जोन के अंतर्गत आने वाले समस्त होटल एवं रेस्टोरेंट की सीवरेज लाईन की जाँच करने एवं दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि खुले पड़े चैम्बर एवं नालों को तुरंत प्रभाव से कवर करने एवं लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों के ऊपर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिये । बैठक में समिति सदस्य उमंग राजवंशी, मानसरोवर जोन उपायुक्त सीता वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता, सीएसआई, एसआई...

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संभाला चार्ज बताई अपनी प्राथमिकताएं

Image
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संभाला चार्ज बताई अपनी प्राथमिकताएं  देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।गुरुवार को जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने पदभार संभालने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई प्रॉपर हो। शिकायतकर्ता की शिकायत के निदान पर संतुष्टि जरूर हो, इसे सुनिश्चित कराए। यह फरियादियों के लिए अच्छी खबर है उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए मदद करें।अधिकारी सजग और प्रो-एक्टिव होकर काम करें। अधिकारी अपने विभाग के सकारात्मक कार्यों को मीडिया से शेयर करें।नवागत डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा तथा जनशिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा।आमजन की समस्याओं का निराकरण करना और जनता की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।                                                   उन्होंने कहा कि।जनता सीधे उनसे सम्पर्क कर अथवा दूरभाष के द्वारा अपनी स...

खीरी-स्थानान्तरित जिलाधिकारी को दी गई विदाई

Image
खीरी-स्थानान्तरित जिलाधिकारी को दी गई विदाई  देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।गुरुवार को जिले के अधिकारियों स्थानांतरित डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को अधिकारियों ने भावभीनीं विदाई दी। अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को सराहा।जिले में सफल कार्यकाल के उपरान्त स्थानान्तरित होने वाले लोकप्रिय डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को गुरुवार की सुबह जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पुष्पगुच्छ व पुष्पमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत में एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने निवर्तमान डीएम को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, बुके एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।  विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान डीएम ने सबसे पहले उन लोगों के प्रति आभार जताया, जिन्होंने उनके साथ टीम भावना के साथ काम किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिलें में कार्यो का संचालन किया। निवर्तमान डीएम ने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी की यादें उनके साथ सदा रहेंगी। साम्प्रदायिक सौहार्द के अपन...

स्नातक एवं परास्नातक के वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फाॅर्म वितरण

स्नातक एवं परास्नातक के वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फाॅर्म वितरण देश का दर्पण /आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकर्णनाथ खीरी। सी.जी.एन. (पी.जी.) काॅलेज, गोला में स्नातक एवं परास्नातक के वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फाॅर्म वितरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 02 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है। समस्त छात्र/छात्राएं जिन्होंने प्रवेश फाॅर्म प्राप्त कर लिया है या प्रवेश फाॅर्म लेने के इच्छुक है वह जुलाई के प्रथम सप्ताह से अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।लखनऊ विश्वविद्यालय,लखनऊ के मानकानुसार एम.ए. में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी को सामान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग हेतु 45ः एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रवेशार्थियों हेतु 40ः न्यूनतम अंक स्नातक में आवश्यक रूप से होने चाहिए। साथ ही अन्य फैकल्टी से कला संकाय में प्रवेश लेना चाहता है तो स्नातक में 50ः अंक के साथ उत्तीर्ण होने पर स्नातकोत्तर में प्रवेश ले सकता है। स्नातकोत्तर/एम.ए. में प्रवेश हेतु स्थान सीमित होने के कारण शीघ्रातिशीघ्र प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के लिए महाविद्यालय नोटिस बोर्ड एवं बेवसाइट www.cgncollege.co...

मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 2282.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए

Image
मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 2282.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए   देश का दर्पण /आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकर्णनाथ खीरी।छोटी काशी विकास संघर्ष समिति ने दावा किया है कि गोकर्णेश्वर शिवालय क्षेत्र में 19424.67 वर्ग मीटर में भव्य कॉरिडोर बनना प्रस्तावित है जो शिवजी की कृपा से निश्चित ही बनेगा वैसे मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 2282.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं इस धनराशि से यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण कार्य करवाएगी।संस्था के अध्यक्ष लोकेश कुमार गुप्त और महामंत्री महेश पटवारी ने बताया कि उनकी संस्था ने वर्ष 2021 में गोकर्ण कॉरिडोर निर्माण की मांग सबसे पहले उठाई थी तो पर्यटन अधिकारी ने डीएम और एसडीएम को पत्र लिखकर कॉरिडोर के निमित्त आवश्यक भूमि उपलब्ध करने के लिए पत्र लिखे थे काफी प्रयासों के बाद लोकसभा चुनाव के पूर्व गाटा संख्या 363 क्षेत्रफल.010 हेक्टेयर भूमि क्रय करने के लिए 4591100 रुपये का प्रस्ताव विशेष सचिव पर्यटन को भेजा गया था। 2282.95 लाख रुपए की है वित्तीय स्वीकृति गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी विकास संघर्ष समिति ने पर्यटन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर कल्याण सिंह के ...

भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को दी जय सुरक्षा=नरेंद्र वर्मा

Image
भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को दी जय सुरक्षा=नरेंद्र वर्मा  देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।गुरुवार को भारतीय किसान संगठन के लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में भारत सरकार के गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी को दिया गया। इस दौरान नरेंद्र वर्मा ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार "पंकज" का जमीनी विवाद जिला एटा में चल रहा है एटा के वह मूल निवासी हैं लखीमपुर में वह रहते हैं और जिला एटा के अराजक तत्व उन्हें जान से मारने की फिराक में रहते हैं और उनकी जमीन ,,घर और उनकी मां और परिवार के लोगों द्वारा बनाया गया भगवान का मंदिर जो जिला एटा के गांव मतवरिया में उनका अपना निजी जगह में बना हुआ है मंदिर के नाम प्रदेश अध्यक्ष के पूर्वजों द्वारा करीब 14 बीघा जमीन भी लगाई गई है जिस पर उक्त अराजक तत्वों की नियत खराब है जिला एटा में अक्सर प्रदेश अध्यक्ष का आना-जाना रहता है और अराजक तत्व जो जिला एटा के ग्राम मतवरिया थाना जैथरा के निवासी हैं वह लोग ग्राम मतवरिया में कई बार गड़ाबंदी कर चुके हैं जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी और लखीमपुर खीरी में ...

चाची-भतीजे के इश्क की लीला दर्दनाक अंत के बाद समाप्त दोनों के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले

Image
चाची-भतीजे के इश्क की लीला दर्दनाक अंत के बाद समाप्त दोनों के शव पेड़ पर फंदे से लटके मिले देश का दर्पण /सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव निवासी युवक युवती का शव गांव के बाहर गन्ना के खेत में लगे गूलर के पेड़ से लटकता मिला। दोनों ने एक ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।परिजनों का कहना था कि दोनों रात से घर से गायब थे।दोनों का एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग था।फिलहाल गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा मजरा डिहुआ कलां निवासी 25 वर्षीय शिवकुमार गौतम उसकी सगी चाची 32 वर्षीय पूजा पत्नी प्रताप गौतम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।कुछ साल पहले दोनों घर से भाग भी गए थे, हालांकि परिजनों के समझाने के बाद दोनों वापस आ गए थे। दोनों के भागने की गांव में चर्चा थी। प्रेम प्रसंग के किस्से ग्रामीणों के जुबान पर बसे थे।बीती रात श्याम किशोर ने कोटेदार के खेत में लगे गूलर के पेड़ की डाल से फांसी लगा ली।दोनों ने एक ही रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी।दोनों रात से घर से गायब थे।सुबह खेत गए ग...

दो बच्चों के मामले में आनंद भदौरिया सदन के चलते नही पहुंच सके सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त किया

Image
दो बच्चों के मामले में आनंद भदौरिया सदन के चलते नही पहुंच सके सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त किया देश का दर्पण /सिदाकत मंसूरी। मोहम्मदी खीरी।तहसील क्षेत्र के रेहरिया चौकी के अंतर्गत ग्राम पड़री में कल आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की आकस्मिक मौत हो गई थी और एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। जानकारी लगते ही सांसद धौरहरा आनंद भदौरिया सदन के चलते नही पहुंच सके, सोशल मीडिया पर दुःख व्यक्त किया उनके आदेशानुसार समाजवादी पार्टी प्रतिनिधी मंडल ग्राम पडरिया जाकर दुर्घटना में मृतक बच्चों की अंत्येष्टि में शामिल हुआ और हर संभव मदद का आश्वासन दिया परिवार को पीड़ित परिवार को ढाढ़स बधाया प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मदी विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव, सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ,डॉ ज़ुबैर ,दानिश अब्दुल्ला , सपा नगर अध्यक्ष इक़रार ख़ान ,पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य राजेश यादव , मोनू यादव ,विशोक सिंह ,मुनेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।

उप निरीक्षक से बने पुलिस निरीक्षक,एसपी खीरी ने लगाए सितारे,दी शुभकामनाएं

Image
उप निरीक्षक से बने पुलिस निरीक्षक,एसपी खीरी ने लगाए सितारे,दी शुभकामनाएं  देश का दर्पण /शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी।पुलिस उपनिरीक्षक से पुलिस निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने पर उप निरीक्षक शिवाजी दुबे को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।जनपद खीरी के चुनाव सेल पुलिस लाइन में नियुक्त उपनिरीक्षक शिवाजी दुबे को वरिष्ठता के आधार पर पुलिस निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर दिनांक 27 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रमोशन पर उ0नि0 शिवाजी दुबे के कंधों पर नये पद के सितारे लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्व महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज

Image
अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी। 27 जून को अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व मे शुक्रवार को प्रशासन, पुलिस, आबकारी महकमें की संयुक्त टीम ने अभियान चला।डीईओ राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया। 277 लीटर अवैध शराब और 1390 किग्रा लहन बरामद की।अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम देवकली कॉलोनी थाना फरधान में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब के साथ साथ लहन और चढ़ी भट्ठियां बरामद की और मौके पर चढ़ी भट्ठियों सहित लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक...

अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज

Image
अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी। 27 जून को अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व मे शुक्रवार को प्रशासन, पुलिस, आबकारी महकमें की संयुक्त टीम ने अभियान चला।डीईओ राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया। 277 लीटर अवैध शराब और 1390 किग्रा लहन बरामद की।अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम देवकली कॉलोनी थाना फरधान में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब के साथ साथ लहन और चढ़ी भट्ठियां बरामद की और मौके पर चढ़ी भट्ठियों सहित लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक...

जिलेभर में राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषि निवेश, गुणवत्तायुक्त बीज की पर्याप्त उपलब्धता : जिकृअ*

*जिलेभर में राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषि निवेश, गुणवत्तायुक्त बीज की पर्याप्त उपलब्धता : जिकृअ* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 27 जून को वर्तमान समय में खरीफ बुवाई का कार्य चरम पर है जिस हेतु आवश्यक कृषि निवेश यथा गुणवत्तायुक्त बीज पर्याप्त मात्रा में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है। जनपद में वर्तमान समय में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता बनी हुयी है।  किसान भाईयों से अपील करते हुए जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि अपनी आवश्यकतानुसार जोतबही/खतौनी के अनुसार उर्वरक अपने नजदीकी निजी/सहकारी क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठान से पीओएस मशीन के माध्यम से आधार कार्ड से प्राप्त करें। खरीफ 2024 में जनपद में यूरिया के लक्ष्य 125591 मै0टन के सापेक्ष माह जून तक जनपद में 127398 मै0टन डीएपी के लक्ष्य 14770 के सापेक्ष माह जून तक जनपद में 17355 मै0टन, एमओपी 1180 मै. टन के सापेक्ष माह जून तक 1143 मै0टन, एनपीके के लक्ष्य 22500 मै0टन के सापेक्ष 21070 मै0टन तथा एसएसपी 27500 मै0टन लक्ष्य के सापेक्ष 25632 मै0टन उर्वरक जनपद में उपलब्ध है।जिला कृषि अधि...

तमिल संस्कृति के प्रति इंडी गठबंधन की नफरत आई सामने : सीएम योगी

 तमिल संस्कृति के प्रति इंडी गठबंधन की नफरत आई सामने : सीएम योगी नई दिल्ली 27 जून (पी एम ए) संसद में सेंगोल को लेकर एक बार फिर से सियासी बवाल शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद आरके. चौधरी ने संसद भवन में सेंगोल के स्थान पर संविधान रखे जाने की मांग कर दी। इसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के सेंगोल हटाने की मांग पर इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि यह तमिल संस्कृति के प्रति इंडी गठबंधन की नफरत को भी दिखाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी ने लिखा, ''समाजवादी पार्टी को भारतीय इतिहास या संस्कृति का कोई सम्मान नहीं है। सेंगोल पर उनके शीर्ष नेताओं की टिप्पणी निंदनीय है और उनकी अज्ञानता को दर्शाती है। यह विशेष रूप से तमिल संस्कृति के प्रति इंडी गठबंधन की नफरत को भी दर्शाती है। सेंगोल भारत का गौरव है और यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में इसे सर्वोच्च सम्मान दिया है।'' यूपी की महाराजगंज संसदीय सीट से सांसद आरके. चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर संसद म...

ममता बनर्जी ने तृणमूल के दो विधायकों के शपथ में देरी पर की राज्यपाल की आलोचना

  ममता बनर्जी ने तृणमूल के दो विधायकों के शपथ में देरी पर की राज्यपाल की आलोचना कोलकाता 27 जून (पी एम ए) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों - बारानगर से सायंतिका बनर्जी और भागवानगोला से रेयात हुसैन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देरी को लेकर राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर तीखा हमला किया। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा,"दोनों विधायकों को जनता ने चुना है। राज्यपाल को उन्हें शपथ लेने से रोकने का क्या अधिकार है? लगभग एक महीने से इस मुद्दे पर अनिश्चितता बनी हुई है।" उन्होंने सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार की मांग का भी समर्थन किया कि या तो राज्यपाल शपथ दिलाने के लिए विधानसभा आएं या फिर ऐसा करने के लिए अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को नियुक्त करें। तृणमूल के दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने बुधवार और गुरुवार को विधानसभा परिसर में अपनी मांग के समर्थन में धरना-प्रदर्शन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा,“दोनों नवनिर्वाचित विधायक सही कह रहे हैं। राज्यपाल को शपथ दिलाने के लिए स्पीकर या डिप्टी स्पीकर को ...

नीट घोटाले में लीपापोती नहीं चलेगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

 नीट घोटाले में लीपापोती नहीं चलेगी : मल्लिकार्जुन खड़गे नई दिल्ली 27 जून (पी एम ए) संसद में गुरुवार को राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ। अभिभाषण के उपरांत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लिखित राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनकर ऐसा लगा, जैसे मोदी जी जनादेश को नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहें हैं। जनादेश उनके खिलाफ था, क्योंकि देश की जनता ने 400 पार के उनके नारे को ठुकराया और भाजपा को 272 के आंकड़े से दूर रखा। खड़गे ने कहा कि मोदी जी इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे कुछ बदला ही नहीं, बल्कि सच्चाई है कि देश की जनता ने बदलाव मांगा था। उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा में अपने भाषण में विस्तृत प्रतिक्रिया दूंगा, पर प्रथम दृष्टया मैं कुछ बातें कहना चाहता हूं। नीट घोटाले में लीपापोती नहीं चलेगी। पिछले 5 वर्षों में एनटीए द्वारा कराए गए 66 भर्ती परीक्षाओं में कम से कम 12 में पेपर लीक और धांधली हुई है, जिससे 75 लाख से अधिक युवा प्रभावित हुए हैं। मोदी सरकार केवल यह कहकर कि "दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए", अपनी जवाबदेही से भाग नहीं सकती। यु...

रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा झारखंड का तीसरा मेडिकल कॉलेज

 रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा झारखंड का तीसरा मेडिकल कॉलेज रांची 27 जून (पी एम ए) झारखंड की राजधानी रांची में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में प्रदेश का तीसरा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बृहस्पतिवार (27 जून) को नए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की आधारिशला रखी. उन्होंने इसे स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया. झारखंड में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाना सरकार की प्राथमिकता झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. स्वास्थ्य संरचनाओं को बेहतर करने का प्रयास लगातार हो रहा है. रांची स्मार्ट सिटी परिसर में गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि नया अस्पताल बनने से राज्य के लोगों को अपने ही राज्य में अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी. मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा सुविधा मिलेगी, राज्य का विकास होगा उन्होंने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तो मिलेगी ही, राज्य के विकास को भी नई दिशा मिलेगी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ...

नोएडा के 15,000 करोड़ रुपये के जीएसटी फ्रॉड मामले में एक और गिरफ्तारी

 नोएडा के 15,000 करोड़ रुपये के जीएसटी फ्रॉड मामले में एक और गिरफ्तारी नोएडा 27 जून (पी एम ए) पंद्रह हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के जीएसटी फ्रॉड मामले में नोएडा की सेक्टर-20 पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 46 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने 25,000 रुपए के वांछित इनामी बाबर खान को गाजियाबाद के लोनी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से फर्जी फर्म के लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। इस बहुचर्चित जीएसटी फ्रॉड के संबंध में सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पकड़े गए अभियुक्तों ने 2,600 फर्जी फर्मों के जरिए अरबों रुपए का फ्रॉड किया है। इस फ्रॉड से जुड़े आरोपी फर्जी जीएसटी फर्म तैयार करवाते थे और उन्हीं फर्जी फर्मों से फर्जी इन्वॉयस और बिलिंग कर प्रॉफिट बनाते थे। पुलिस ने बताया कि बाबर खान अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म तैयार कर सरकार को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।

आपातकाल पर प्रस्ताव से कांग्रेस नाराज, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

  आपातकाल पर प्रस्ताव से कांग्रेस नाराज, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र नई दिल्ली 27 जून (पी एम ए) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मुलाकात की। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आपातकाल पर दिए गए प्रस्ताव पर नाराजगी व्यक्त की है। इस विषय पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि स्पीकर की कुर्सी दलगत राजनीति से ऊपर है। माननीय अध्यक्ष ने बुधवार को राजनीतिक टिप्पणियों के साथ जो कहा, वह संसदीय परंपराओं का उपहास है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक था और इसे टाला जा सकता था। हालांकि, राहुल गांधी व लोकसभा अध्यक्ष के बीच हुई मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन के कई नेता भी शामिल रहे। दूसरी ओर लोकसभा में आपातकाल के जिक्र के मुद्दे पर केसी. वेणुगोपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को बाकायदा एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, "26 जून 2024 को, लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आपके चुनाव पर बधाई देते समय, सदन में सामान्य सौहार्द था। हालांकि, उसके बाद जो हुआ, जो आधी ...