स्नातक एवं परास्नातक के वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फाॅर्म वितरण
स्नातक एवं परास्नातक के वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फाॅर्म वितरण
देश का दर्पण /आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। सी.जी.एन. (पी.जी.) काॅलेज, गोला में स्नातक एवं परास्नातक के वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फाॅर्म वितरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 02 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है। समस्त छात्र/छात्राएं जिन्होंने प्रवेश फाॅर्म प्राप्त कर लिया है या प्रवेश फाॅर्म लेने के इच्छुक है वह जुलाई के प्रथम सप्ताह से अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।लखनऊ विश्वविद्यालय,लखनऊ के मानकानुसार एम.ए. में प्रवेश हेतु प्रवेशार्थी को सामान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग हेतु 45ः एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रवेशार्थियों हेतु 40ः न्यूनतम अंक स्नातक में आवश्यक रूप से होने चाहिए। साथ ही अन्य फैकल्टी से कला संकाय में प्रवेश लेना चाहता है तो स्नातक में 50ः अंक के साथ उत्तीर्ण होने पर स्नातकोत्तर में प्रवेश ले सकता है। स्नातकोत्तर/एम.ए. में प्रवेश हेतु स्थान सीमित होने के कारण शीघ्रातिशीघ्र प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के लिए महाविद्यालय नोटिस बोर्ड एवं बेवसाइट www.cgncollege.com का निरंतर अवलोकन करते रहें।
Comments
Post a Comment