सूरज की तरह चमकना है तो उसकी तरह तपना पड़ेगा:रामेश्वरलाल विश्नोई*

  सूरज की तरह चमकना है तो उसकी तरह तपना पड़ेगा:रामेश्वरलाल विश्नोई*

कालन्द्री: अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्थान के संयोजक रामेश्वर लाल विश्नोई के मार्ग दर्शन में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें। मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र सिंह चिकित्चा अधिकारी सीएससी कालन्द्री विसेश अतिथि उदय सिंह सीआई पुलिस थाना कालन्द्री, अतिथि राज्य स्तर सम्मानित योग शिक्षक भीख सिह भाटी,मधु बेब,बबिता बेन ब्रम्हाकुमारी संस्था कालन्द्री, पूर्व शिक्षा अधिकारी गनपत सिह और आयोजन की अध्यक्षता कर रहे रामेस्वर लाल विश्नोई ने नशा से दूरी बनानी है तो त्याग जरूरी है अगर सूरज की तरह तपना है तो उसकी तरह आग की तरह जलना सहन करना सींखना पड़ेगा। और पधारे हुये अतिथियों को गुरु जम्भेश्वरजी की शब्द वाणी भेट की गईं ।वही पूर्व मे लाभार्थियों को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। वही योग शिक्षक भीख सिह भाटी ने बताया की पूरी दुनिया योग की तरफ बढ़ रही कारण शरीर को तनाव मुक्त प्राकुतिक चिकित्चा है। , फूलचंद गहलोत सूचना प्रचारण मंत्रालय भारत सरकार लोक क्षेत्रीय ब्यूरो ने बताया की सरकार नशा मुक्ति की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन इसलिए करती है क्यो की नशेड़ी जानकर भी नशे की लपेट में आता है। वही थानाधिकारी उदय सिंह शेखावत ने बताया की व्यक्ति नशे के आदि होता है वह धीरे धीरे अपराध की तरफ बढ़ता है। वही बर्माकुमारी से बबिता बेन व मधु बेन ने ॐ शांति का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर डॉ सुरेंद्र सिंह ने भी सभी से आग्रह किया की प्रतिदिन शुद्ध आहार का भोजन करे नियमित व्यायाम करें यही जीवन सुख का मंत्र है। गंगासिह शारीरिक शिक्षक इस मौके पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण ने बताया की संस्था द्वारा स्कूल क्लब का गठन किया जो घर घर जाकर नशा निरोधक स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची, नटवर सिंह,मंछाराम,देव किशन,वचनाराम,
डूंगाराम, उत्तम,लाखाराम, वचनाराम,
गोवराम,बाबाराम,कैलाश ,चौथा राम,जीवराम,लालाराम,फिरोज, किशोर,लक्ष्मण कुमार,जगमाल देवासी के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में 26 जून का सफल बनाने कार्यक्रम हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता