खैरथल के नील शर्मा ने नेशनल किड्स फैशन शो में की वॉक
खैरथल के नील शर्मा ने नेशनल किड्स फैशन शो में की वॉक
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने नील को दिया अवॉर्ड
देश का दर्पण दैनिक
न्यूज़ खैरथल संवाददाता
अमित शर्मा
खैरथल खैरथल के निवासी सात वर्षीय नील शर्मा ने दिल्ली में आयोजित नेशनल किड्स फैशन शो में वॉक कर खैरथल का नाम रोशन किया है । नेशनल किड्स फैशन शो में देश के सभी राज्यों से आए बच्चों ने शिरकत की और अपने राज्य की संस्कृति का प्रर्दशन किया , जिसमें नील शर्मा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया ।
फैशन शो में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लो भी मौजूद थी । कार्यक्रम में नील शर्मा को भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने पुरुस्कार देकर सम्मानित करके , उत्साहवर्धन भी किया । आपको बता दें कि नील शर्मा खैरथल निवासी मोहन शर्मा और डॉ. विमला गौड़ का पौत्र है और नील के पिता निशांत शर्मा और मां डॉ. श्रुति शर्मा है ।
Comments
Post a Comment