शाहपुर डूबक्षेत्र में अवैध खनिज रेत का भण्डारण मात्रा 70 घ.मी. को खनिज विभाग ने किया जप्त।

Desh ka Darpan News 

शाहपुर डूबक्षेत्र में अवैध खनिज रेत का भण्डारण मात्रा 70 घ.मी. को खनिज विभाग ने किया जप्त।





Singrauli Pushpendra Pandey 

अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा।
(सिंगरौली) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता सिंगरौली के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सृजन वर्मा (आई.ए.एस), जिला खनिज अधिकारी ए. के. राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्ते के मार्गदर्शन में दिनांक 27/06/2024 को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला,थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी,खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं पुलिस अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। 
कार्यवाही के दौरान ग्राम-चन्दावल (सेमरा बाबा के पास)एक ट्रेक्टर कमांक एम.पी. 66 ए 2290 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना विन्ध्यनगर परिसर में खड़ा कराया गया है। वही जॉच के दौरान शाहपुर डूबक्षेत्र में खनिज रेत मात्रा 70 घ.मी.का अनाधिकृत रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। 
मौका जॉच के दौरान किसी भी व्यक्ति/फर्म के द्वारा खनिज रेत भण्डारण सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर लावारित रूप से सम्पूर्ण खनिज रेत मात्रा 70 घ.मी. जप्त किया गया है। 

उपरोक्तानुसार जप्त टेक्टर-ट्राली एवं अवैध रूप से भण्डारित खनिज रेत के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। 
उपरोक्त कार्यवाही में : प्र. आरक्षक श्यामसुन्दर वैश्य, बालगोविन्द तिवारी, सैनिक कृष्ण कुमार योगी, रामसिया पटेल, जगदम्बा प्रसाद तिवारी शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*