मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 2282.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए

मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 2282.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए


 

देश का दर्पण /आशीष कुमार तिवारी।

गोला गोकर्णनाथ खीरी।छोटी काशी विकास संघर्ष समिति ने दावा किया है कि गोकर्णेश्वर शिवालय क्षेत्र में 19424.67 वर्ग मीटर में भव्य कॉरिडोर बनना प्रस्तावित है जो शिवजी की कृपा से निश्चित ही बनेगा वैसे मंदिर परिसर के पर्यटन विकास के लिए 2282.95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं इस धनराशि से यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण कार्य करवाएगी।संस्था के अध्यक्ष लोकेश कुमार गुप्त और महामंत्री महेश पटवारी ने बताया कि उनकी संस्था ने वर्ष 2021 में गोकर्ण कॉरिडोर निर्माण की मांग सबसे पहले उठाई थी तो पर्यटन अधिकारी ने डीएम और एसडीएम को पत्र लिखकर कॉरिडोर के निमित्त आवश्यक भूमि उपलब्ध करने के लिए पत्र लिखे थे काफी प्रयासों के बाद लोकसभा चुनाव के पूर्व गाटा संख्या 363 क्षेत्रफल.010 हेक्टेयर भूमि क्रय करने के लिए 4591100 रुपये का प्रस्ताव विशेष सचिव पर्यटन को भेजा गया था।
2282.95 लाख रुपए की है वित्तीय स्वीकृति
गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी विकास संघर्ष समिति ने पर्यटन विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर कल्याण सिंह के हवाले से बताया है कि दिनांक 14मार्च 2024 को शिव मंदिर परिसर के पर्यटन विकास हेतु वाह्य मार्ग विकास , स्ट्रीट प्रकाश व्यवस्था ,लैंडस्केपिंग का कार्य कराए जाने हेतु 2282.95 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है इस धनराशि से उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण कार्य करवाएगी निर्माण के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है पीलीभीत धर्मशाला के सामने पुनर्निर्माण के लिए सड़क तोड़ी जा रही थी तो नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कॉरिडोर के मानचित्र की मांग करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था।
मंत्रिपरिषद के अधीन है भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव
गोला गोकर्णनाथ। उपनिदेशक कल्याण सिंह के हवाले से मिले पूजा अग्निहोत्री उपनिदेशक प्रशासन के पत्र के अनुसार डीएम द्वारा गोकर्ण कॉरिडोर के समेकित पर्यटन विकास हेतु 19324.67 वर्ग मीटर भूमि नजूल के रूप में दर्ज है जो शासकीय भूमि है इस भूमि को पर्यटन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरित करने के लिए‌ मंत्रि परिषद का अनुमोदन प्राप्त करने के लिए भेजा गया है मंत्री परिषद का अनुमोदन मिलते ही भव्य गोकर्ण कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता