एडीएम ने किया साफ सफाई का निरीक्षण, दिए निर्देश

 एडीएम ने किया साफ सफाई का निरीक्षण, दिए निर्देश 


आजमगढ़ 28 जून (पी एम ए) जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह ने आगामी बारिश की दृष्टिगत शहर के प्रमुख स्थानो, नालियों में की जा रही साफ सफाई का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नाले और नालियों को बारिश होने के पहले साफ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ पूरे शहर की सफाई एवं नाले-नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा बारिश के मौसम में नाला जाम न हो तथा शहर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए निरंतर सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नाला ओवर फ्लो न हो तथा गंदा पानी सड़क पर न बहने पाए।

अपर जिलाधिकारी ने नगर वासियों से भी अनुरोध किया कि आप सभी लोग स्वेच्छा से नालियों की पटियों पर रखे गए सामानों एवं अवैध कब्जे को हटा लें, ताकि नगर पालिका द्वारा इसकी साफ सफाई निरंतर होती रहे।

शहर भ्रमण के दौरान प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री रोहित यादव एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता