डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संभाला चार्ज बताई अपनी प्राथमिकताएं

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने संभाला चार्ज बताई अपनी प्राथमिकताएं 





देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी।गुरुवार को जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने पदभार संभालने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई प्रॉपर हो। शिकायतकर्ता की शिकायत के निदान पर संतुष्टि जरूर हो, इसे सुनिश्चित कराए। यह फरियादियों के लिए अच्छी खबर है उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए मदद करें।अधिकारी सजग और प्रो-एक्टिव होकर काम करें। अधिकारी अपने विभाग के सकारात्मक कार्यों को मीडिया से शेयर करें।नवागत डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले महत्वपूर्ण कार्यों एवं योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जायेगा तथा जनशिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा।आमजन की समस्याओं का निराकरण करना और जनता की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।
                         

                        उन्होंने कहा कि।जनता सीधे उनसे सम्पर्क कर अथवा दूरभाष के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत करा सकती है।लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिये जनता दर्शन में सभी अधिकारी निरन्तर उपलब्ध रहेंगे।प्रेसवार्ता में डीएम द्वारा कही गई बातों से प्रतीत होता है की फरियादियों को न्याय मिलेगा नौकरशाहो के प्रति सख्ती से स्पष्ट होता है की जनपद को एक तेजतर्रार और जनहित में जन शिकायतों पर हिला हवाली पर अंकुश लगेगा लेकिन होता यह है प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बातें ज्यादातर हवा हवाई होती है। प्रारंभ में जो उर्जा होती है बाद में नहीं दिखाई देती उन्होंने पत्रकारों को हर खबर से अवगत कराने के लिए अफसरों से कहा साथ ही पत्रकारों से यह कहा गया किसी भी खबर को सोच समझकर चलाएं खबर ग़लत है उसका पत्रकारों को खंडन करना पड़ेगा जिससे यह भी शुभ संकेत है। बिना तथ्यों के आधारित पत्रकारिता पर विराम लगेगा बिना साक्ष्य किसी का नाम किसी विभाग पर खबर लगाना भी बंद होगा प्राकशित खबर को संज्ञान में लाया जाएगा। कुल मिलाकर जनपद को एक कार्यों में निष्ठा रखने वाला तथा जनपद में सुस्त पड़ी अफसर शाही में ऊर्जा आएगी और सरकारी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी पीड़ित पहले जिस सम्बंधित विभाग का मामला है पीड़ित पहले वहां जाएं न्याय न मिलने पर ज़िला अधिकारी कार्यालय आए उसे न्याय मिलेगा अगर पीड़ित किसी योजना का लाभ पाने का फरियादी है तो किसी कारण वश वह योजना का लाभ न मिल पाने पर सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जरूर दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता