सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, कोर्टरूम में गिरा शुगर लेवल

सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, कोर्टरूम में गिरा शुगर लेवल


नई दिल्ली 26 जून (पी एम ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान तबीयत बिगड़ गई है. कोर्टरूम में सुनवाई के दौरान उनका शुगर लेवल गिर गया है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से ही गिरफ्तार किया, जिसके बाद उनका शुगर लेवल सामान्य से कम हो गया है. हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल सामान्य करने के लिए उनको चाय और बिस्किट दिए गए और उनको कोर्टरूम से बाहर लाया गया.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी बुधवार सुबह तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची थी. यहां उनको अवकाशकालीन बेंच के जस्टिस अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया. सीबीआई से कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की कस्टडी की मांग की. दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को इस आधार पर गिरफ्तार किया है कि वो उस कैबिनेट का हिस्सा थे, जिसने आबकारी नीति को मंजूरी दी थी. सीबीआई का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की शराब नीति को 2021-22 में शेयर होल्डर्स के अनुसार संशोधन किए गए.

 

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता