सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, कोर्टरूम में गिरा शुगर लेवल

सीएम अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, कोर्टरूम में गिरा शुगर लेवल


नई दिल्ली 26 जून (पी एम ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान तबीयत बिगड़ गई है. कोर्टरूम में सुनवाई के दौरान उनका शुगर लेवल गिर गया है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से ही गिरफ्तार किया, जिसके बाद उनका शुगर लेवल सामान्य से कम हो गया है. हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल सामान्य करने के लिए उनको चाय और बिस्किट दिए गए और उनको कोर्टरूम से बाहर लाया गया.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी बुधवार सुबह तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची थी. यहां उनको अवकाशकालीन बेंच के जस्टिस अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया. सीबीआई से कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की कस्टडी की मांग की. दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को इस आधार पर गिरफ्तार किया है कि वो उस कैबिनेट का हिस्सा थे, जिसने आबकारी नीति को मंजूरी दी थी. सीबीआई का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की शराब नीति को 2021-22 में शेयर होल्डर्स के अनुसार संशोधन किए गए.

 

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*