अब पुलिस सुरक्षा लेना नहीं आसान, स्टेटस सिंबल और लोगों पर रौब दिखाने के लिए करना होगा भुगतान

 अब पुलिस सुरक्षा लेना नहीं आसान, स्टेटस सिंबल और लोगों पर रौब दिखाने के लिए करना होगा भुगतान


नई दिल्ली 26 जून (पी एम ए) राज्य में अब पुलिस सुरक्षा लेना आसान नहीं होगा। स्टेटस सिंबल और लोगों पर रौब दिखाने के लिए ली जाने वाली पुलिस सुरक्षा के बदले उसका खर्च देना होगा जोकि सुरक्षा में तैनात व्यक्ति के वेतन व पेंशन के बराबर होगा। पंजाब पुलिस ने इसे लेकर स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का ड्राफ्ट तैयार किया है। इसके तहत अब ज्यादा आमदनी वालों को सुरक्षा का खर्च खुद उठाना होगा। राज्य की जनसंख्या तीन करोड़ है और 81 हजार पुलिस कर्मचारी है।


इनमें से 10 से 15 हजार कर्मचारी अलग- अलग सुरक्षा में तैनात हैं, हालांकि मुख्यमंत्री 10 हजार नए पुलिस कर्मचारियों की भर्ती करने की बात कह चुके हैं। राज्य में वर्तमान समय में 900 से अधिक लोगों को पुलिस सुरक्षा दी गई है। इसमें अधिकांश राजनीति से संबंध रखते हैं, जबकि सेलिब्रेटी दूसरे नंबर पर व सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग सुरक्षा लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 39 लोगों की ओर से अपनी सुरक्षा का भुगतान किया जा रहा है।


हर तीन माह में एक बार किया जाएगा सुरक्षा का रिव्यू-


अब तक जिन लोगों को सुरक्षा दी है, उसका हर तीन माह में एक बार रिव्यू किया जाएगा। नियमों के तहत सुरक्षा की एवज में होने वाला खर्च उसी व्यक्ति से वसूलने का प्रविधान है। इसमें संशोधन कर इसे अमल में लाया जाएगा। तीन लाख से अधिक मासिक आय वाले व्यक्ति से सुरक्षा की एवज में प्रति जवान वर्ष के कम से कम लगभग सवा से डेढ़ लाख रुपये लिए जाएंगे। जिसकी आय तीन लाख प्रति माह से कम है और उसकी जान को खतरा है। धमकियां मिली हैं तो उससे सुरक्षा खर्च नहीं लिया जाएगा। धार्मिक या सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों को सुरक्षा नहीं दी जाएगी, सेलिब्रेटी सुरक्षा चाहते हैं तो खर्च वहन करना होगा। हालांकि जिन लोगों को पदों के चलते सुरक्षा दी गई है, उन्हें सरकारी खर्च पर सुरक्षा मिलती रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता