चंदननगर होम की देखभाल कर रहे व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप परिजनों का हंगामा, लाठी चार्ज मे आठ छात्राएं घायल
चंदननगर होम की देखभाल कर रहे व्यक्ति पर दुर्व्यवहार का आरोप
परिजनों का हंगामा, लाठी चार्ज मे आठ छात्राएं घायल
देश का दर्पण न्यूज़ पश्चिम बंगाल हुगली
हुगली से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट
हुगली: गुरुवार शाम चंदननगर के प्रवर्तक सेवा निकेतन होम में अचानक तनाव, तोड़फोड़ चालू हो गया देखते-ही-देखते होम के अंदर और बाहर अराजकता का माहौल बन गया। पुलिस पहुंचने पर उन पर भी हमला किया गया। जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस घटना में चार पहिया दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई। लाठी चार्ज में कई छात्राएं घायल हो गईं। होम की देखभाल की जिम्मेदारी संभाल रहे परिमल बनर्जी पर पिछले शुक्रवार को होम की एक निवासी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था। इसके बाद से परिमल होम नहीं आया। इस घटना से निवासी और उनके अभिभावक नाराज थे। आज जिला बाल संरक्षण कार्यालय से अधिकारी होम पहुंचे। उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ाई नहीं कर रही हैं और उन्हें कुछ दिनों के लिए घर ले जाना होगा। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस घटना की जिला बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी ने पुलिस को सूचित किया, जब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) बचाव के लिए पहुंचे, तो पथराव शुरू हो गया। दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई और पुलिस पर भी पथराव हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चंदननगर पुलिस के डीसी और एसीपी रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारीयो को छुड़ाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और अधिकारियों को छुड़ाया। घटना में करीब आठ निवासी लड़कियां घायल बताई जा रही है, घायलो को चंदननगर महकमा अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।
Comments
Post a Comment