अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज

अवैध मदिरा निर्माण, तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 11 अभियोग दर्ज





देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी। 27 जून को अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व मे शुक्रवार को प्रशासन, पुलिस, आबकारी महकमें की संयुक्त टीम ने अभियान चला।डीईओ राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये। इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 11 अभियोगो को पंजीकृत किया। 277 लीटर अवैध शराब और 1390 किग्रा लहन बरामद की।अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम देवकली कॉलोनी थाना फरधान में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब के साथ साथ लहन और चढ़ी भट्ठियां बरामद की और मौके पर चढ़ी भट्ठियों सहित लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक ह्रदय नारायण पाण्डेय क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम बद्दापुर थाना पसगवां में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से चढ़ी भट्ठि सहित लहन बरामद कर नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम पटवारा जंगल थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में जंगल के संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन बरामद किया। मौके पर लहन सहित चढ़ी भट्ठी को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम पिपरिया झाउ, जोधपुर, बिल्हा सिकटीहा चंदपुरा थाना भीरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब के साथ साथ भारी मात्रा में लहन सहित बरामद कर किया। मौके पर कच्ची शराब बनाते हुए 1 अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ व फत्तेपुर चौकी इंचार्ज सुशील तिवारी मय हमराही संयुक्त टीम बनाकर ग्राम चुरईपुरवा, परसेहरा थाना मैगलगंज में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब के साथ लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र-7 धौरहरा ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम अभयपुर थाना पढ़ुआ में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब के साथ ड्रमों में लहन बरामद किया। मौके पर ड्रमों सहित लहन को नष्ट किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता