शरद पवार गुट का चुनाव आयोग को पत्र, कहा- चुनाव चिह्न पर जल्द लें फैसला

शरद पवार गुट का चुनाव आयोग को पत्र, कहा- चुनाव चिह्न पर जल्द लें फैसला

मुंबई 25 जून (पी एम ए) लोकसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इसे लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव चिन्ह को लेकर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने इस पत्र में मांग की है कि पिछले साल उसे आवंटित ‘तुतारी’ निशान से मिलते-जुलती ‘पिपानी’ को चुनाव चिन्हों की सूची से बाहर किया जाए। ‘पिपानी’  निशान निर्दलीय प्रत्याशियों को देने की वजह से लोकसभा चुनाव में हमें भारी नुकसान हुआ है। इसलिए इस मामले में फैसला लिया जाए, नहीं तो हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।
शरद पवार गुट का बड़ा दावा
एनसीपी (शरद पवार) ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव चिन्ह को लेकर बड़ा दावा किया है। वरिष्ठ पवार की पार्टी की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमने ‘तुतारी बजाते शख्स’ चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था। लेकिन आम चुनाव में कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों को भी ऐसा ही चुनाव चिह्न दिया गया। इससे पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता