जिलेभर में राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषि निवेश, गुणवत्तायुक्त बीज की पर्याप्त उपलब्धता : जिकृअ*
*जिलेभर में राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषि निवेश, गुणवत्तायुक्त बीज की पर्याप्त उपलब्धता : जिकृअ*
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी 27 जून को वर्तमान समय में खरीफ बुवाई का कार्य चरम पर है जिस हेतु आवश्यक कृषि निवेश यथा गुणवत्तायुक्त बीज पर्याप्त मात्रा में जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध है। जनपद में वर्तमान समय में पर्याप्त मात्रा में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता बनी हुयी है।
किसान भाईयों से अपील करते हुए जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि अपनी आवश्यकतानुसार जोतबही/खतौनी के अनुसार उर्वरक अपने नजदीकी निजी/सहकारी क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठान से पीओएस मशीन के माध्यम से आधार कार्ड से प्राप्त करें। खरीफ 2024 में जनपद में यूरिया के लक्ष्य 125591 मै0टन के सापेक्ष माह जून तक जनपद में 127398 मै0टन डीएपी के लक्ष्य 14770 के सापेक्ष माह जून तक जनपद में 17355 मै0टन, एमओपी 1180 मै. टन के सापेक्ष माह जून तक 1143 मै0टन, एनपीके के लक्ष्य 22500 मै0टन के सापेक्ष 21070 मै0टन तथा एसएसपी 27500 मै0टन लक्ष्य के सापेक्ष 25632 मै0टन उर्वरक जनपद में उपलब्ध है।जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाईयों को सलाह दी कि फसल की आवश्यकतानुसार संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें अनावश्यक रूप से अधिक उर्वरक का प्रयोग खेती में न करें ताकि भूमि स्वस्थ बनी रहे। किसान भाईयों से यह भी अपील की जाती है कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता बोरे पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री करता है तो इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 7570088259 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें प्राप्त शिकायत का तत्परता से निराकरण किया जायेगा ।
Comments
Post a Comment