थाना कोतवाली द्वारा नवीन कानून पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया आयोजन

   थाना कोतवाली द्वारा नवीन कानून पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया आयोजन

देश का दर्पण न्यूज

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि बीजू जार्ज जोसेफ,पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर द्वारा नवीन विधियों के प्रावधानों को आमजन तक पहुंचाने के उ‌द्देश्य से जिला स्तर पर संगोष्ठियां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम केन्द्र सरकार द्वारा नवीन कानून लागू किये जाने के क्रम में भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के संबंध में दो दिवसीय संगोष्ठी हेतु पहले दिन पुलिस थाना कोतवाली जयपुर उत्तर पर सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अभियोजन अधिकारी सुमन राव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दिनांक 27.06.2024 को भी संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।
नवीन कानून 2023 पर आयोजित संगोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर
बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर उत्तर अनूप सिंह, शिवरतन गोदारा सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर तथा राजेश कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली, ममता पु.नि. थानाधिकारी पुलिस जानूपुरा द्वारा उपस्थित रह कर संगोष्ठी में शामिल प्रबुद्धजनो के साथ चर्चा की जाकर संगोष्ठी में मौजूद लोगो को नवीन कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन जयपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल मय अपने सहयोगियों एवं व्यापारी नवीन गोयल, अशोक काकडेवाला, चेतन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, घनश्याम भूतडा, अचल जैन सहित पुलिस थाना विद्याधर नगर, शास्त्रीनगर, संजय सर्किल, नाहरगढ, जालूपुरा के थानाधिकारी मय अपने अपने स्टाफ के उपस्थित रहे और नवीन विधियों में आपराधिक प्रकरणों के विचारण को त्वरित गति प्रदान किये जाने हेतु किये गये समुचित प्रावधानों पर चर्चा की एवं जानकारी प्राप्त की।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता