नोएडा के 15,000 करोड़ रुपये के जीएसटी फ्रॉड मामले में एक और गिरफ्तारी

 नोएडा के 15,000 करोड़ रुपये के जीएसटी फ्रॉड मामले में एक और गिरफ्तारी


नोएडा 27 जून (पी एम ए) पंद्रह हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के जीएसटी फ्रॉड मामले में नोएडा की सेक्टर-20 पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 46 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।



पुलिस ने 25,000 रुपए के वांछित इनामी बाबर खान को गाजियाबाद के लोनी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से फर्जी फर्म के लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया गया।


आरोपी के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। इस बहुचर्चित जीएसटी फ्रॉड के संबंध में सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पकड़े गए अभियुक्तों ने 2,600 फर्जी फर्मों के जरिए अरबों रुपए का फ्रॉड किया है। इस फ्रॉड से जुड़े आरोपी फर्जी जीएसटी फर्म तैयार करवाते थे और उन्हीं फर्जी फर्मों से फर्जी इन्वॉयस और बिलिंग कर प्रॉफिट बनाते थे।


पुलिस ने बताया कि बाबर खान अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म तैयार कर सरकार को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*