साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को हराकर पहली बार पहुंचा फाइनल में
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को हराकर पहली बार पहुंचा फाइनल में
नई दिल्ली 27 जून (पी एम ए) आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन पर सिमट गई. कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यानसन और तबरेज शाम्सी ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को तार-तार कर दिया. 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की और पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल में जगह बनाई. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है.
56 के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 5 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. क्विंटन डी कॉक को फजलहक फारूकी ने पवेलियन भेजा. डी कॉक 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स की 29 रन और एडेन मार्कराम की 23 रन की नाबाद पारी ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा जीत दिलाई. अब साउथ अफ्रीका की टीम 29 जून को फाइनल खेलेगी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. रहमानुल्लाह गुरबाज़ बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मार्को जानसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद गुलबदीन नायब भी 9 रन बनाकर मार्को जानसन का शिकार बने. फिर इब्राहिम जादरान को रबाडा ने चलता किया. इब्राहिम जादरान सिर्फ 2 रन बनाए. इसी ओवर में मोहम्मद नबी को भी कैगिसो रबाडा ने चलता किया. नबी खाता भी नहीं खोल सके. देखते ही देखते साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को 56 रनों पर ही ढेर कर दिया. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी और मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. जबकि कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को 2-2 सफलता मिली.
Comments
Post a Comment