कृषको द्वारा फसल की दशा अच्छी बताई गई

  कृषको द्वारा फसल की दशा अच्छी बताई गई



देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर-खीरी।उप गन्ना आयुक्त लखनऊ सतेन्द्र सिंह,जिला गन्ना अधिकारी खीरी वेद प्रकाश सिंह द्वारा बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड गोला मिल,परिषद व समिति क्षेत्र के ग्राम निपानिया, हरैया , कोटवारा व कपरहा आदि में कृषक जितेंद्र , भगवान दीन,लल्लन,बंधा लाल,बिहारी व बदरे आलम आदि के खेतो में गन्ना सर्वेक्षण व कीट रोग आपतन का निरीक्षण किया गया, खेतोँ में कीट रोग आपतन नहीं पाया गया तथा कृषको द्वारा फसल की दशा अच्छी बताई गई।साथ ही साथ उप गन्ना आयुक्त महोदय ने कृषकों को बताया कि इसके अतिरिक्त भी पेराई सत्र के पहले आगामी समय में किसी प्रकार के रोग/कीट के प्रकोप से गन्ने की फसल प्रभावित होती है तो तत्काल समिति/परिषद/चीनीमील के कर्मचारियो से समन्वय स्थापित करते हुए दवाएं प्राप्त कर अपना नियंत्रण कर ले, निरीक्षण के समय मौके पर डॉ प्रदीप कुमार,अपर सांख्यिकीय अधिकारी,पी.एस.चतुर्वेदी वरिष्ठ महा प्रबंधक गोला मिल,आशुतोष मधुकर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला,बलवंत कुमार चौधरी सचिव गोला व विभागीय व मिल स्टाफ उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता