इस्लामी विद्वानों ने दिया पुर सुकून जीवन यापन का संदेश -सांगानेर : एक दिवसीय सेमीनार में जुटे देशभर से आए इस्लामी विद्वान


इस्लामी विद्वानों ने दिया पुर सुकून जीवन यापन का संदेश

-सांगानेर : एक दिवसीय सेमीनार में जुटे देशभर से आए इस्लामी विद्वान

 -'पुर सुकून जिंदगी कैसे गुजारे' विषय पर आयोजित सेमीनार में कुरआन व हदीस की रोशनी से डाला प्रकाश

जयपुर। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से यहां सांगानेर के कोहिनूर हॉल में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। 'पुर सुकून जिंदगी कैसे गुजारे' विषय पर आयोजित इस सेमीनार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस्लामी विद्वान व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हुए। जिन्होंने कुरआन व हदीस की रोशनी से उक्त विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिए। साथ ही बताया कि इंसान जीवन शैली तथा दिनचर्या कैसी होने चाहिए तथा वर्तमान में वह किस रूप में जीवन यापन कर रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सुन्नी दावते इस्लामी के अमीर हजरत मौलाना मोहम्मद शाकिर अली नूरी साहब (मुंबई) ने 'पुर सुकून जिंदगी कैसे गुजारे' विषय पर कुरआन व हदीस की रोशनी में संपूर्ण जीवन व्यवस्था एवं जीवन यापन के संदर्भ में विस्तार से बताया। मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब की निगरानी में आयोजित इस सेमीनार में बड़ी संख्या में आमजन ने इस्लामी विद्वानों को पुर सुकून तरीके से सुना तथा अपना जीवन कुरआन व हदीस की रोशनी में व्यतीत करने का संकल्प लिया।

ये इस्लामी स्कॉलर रहे मौजूद

कार्यक्रम में देशभर के स्कॉलर एवं इस्लामिक विद्वान शामिल हुए। मुफ्ती गुलाम मुस्तफा, मौलाना अकरम रजा, मौलाना मुलाजिम रजा, मौलाना उस्मान, मौलाना अंसार, मौलाना मिंजार, मौलाना इरफानुल कादरी, मौलाना अमीन रजा, काशिफ रजा, मुख्तार आलम, तुफैल रजा, अब्दुल लतीफ, कारी शकील अशरफी, सैय्यद अकील नूरी, मोहम्मद अली अंसारी, सोहैल अशरफी, एजाज हबीबी, मोहम्मद आमिर आदि औलमा व मुबल्लिगीन शामिल हुए। सलातो सलाम व दुआ के साथ सेमीनार का समापन हुआ। हाजी नवाब कागजी, हाजी खालिद कागजी, हाजी सईद कागजी ने सभी आगंतुकों का इस्तकबाल किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता