भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर से बदतमीजी, मोबाइल छीनने का प्रयास, एफआईआर की मांग

 भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर से बदतमीजी, मोबाइल छीनने का प्रयास, एफआईआर की मांग 


लखनऊ 26 जून (पी एम ए) आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कानपुर नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का बताया गया 1.50 मिनट का एक वीडियो डीजीपी, यूपी को भेजते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.


वीडियो में स्वयं को बीजेपी का नेता बताने वाले कई लोग सार्वजनिक रूप से पुलिसकर्मियों के साथ तुम तड़ाका, छीना झपट, बदतमीजी और गाली गलौज कर रहे हैं.


 साथ ही उनमें कुछ लोगों द्वारा पुलिसवालों से रिकॉर्डिंग छीनने का प्रयास किया जा रहा है तथा इस दौरान विपक्षी नेताओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया है. 


अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो कल (24 जून 2024) की रात्रि 7:45 बजे पराग डेयरी चौकी के पास का है, जिसमें दिख रहे भाजपा नेता का नाम शैलेंद्र त्रिपाठी बताया गया है.


उन्होंने कहा कि वीडियो में इंस्पेक्टर गोविंद नगर तथा चौकी इंचार्ज पराग डेयरी के अलावा तमाम अन्य पुलिस वाले दिख रहे हैं.


 उन्होंने इसे धारा 143, 152, 153, 186, 189, 341, 342, 506, 506 IPC में संज्ञेय अपराध बताते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कार्स इस प्रकार की सार्वजनिक गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कठोरतम करवाई किए जाने की मांग की.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता