जयपुर कि बहादुर बेटी ने मनचला को सिखाया सवक।19/9/19
www.deshkadarpannews.com JAIPUR जयपुर की बहादुर बेटी के सामने हारा मनचला, ऐसा सिखाया सबक, लोग रह गए हैरान देश का दपॅण न्यूज: Sep, 19 2019 : जयपुर के विद्याधर नगर थाने का मामला, छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले मनचले का एक किलोमीटर पीछा किया अविनाश बाकोलिया / जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में कोचिंग से स्कूटी पर घर लौट रही 16 वर्षीय बालिका से बाइक सवार एक मनचले ने छेड़छाड़ ( Eve Teasing in Jaipur ) की और फिर अभद्र कमेंट करते हुए बाइक भगा ले गया। बहादुर बालिका ने करीब एक किलोमीटर तक मनचले का पीछा किया। हालांकि बाइक की रफ्तार तेज होने पर मनचला पकड़ में तो नहीं आ सका, लेकिन पीडि़त बालिका ने बाइक के नंबर जरूर नोट कर लिए। परिजनों के कहने पर बालिका ने बुधवार को विद्याधर नगर थाने में बाइक के नंबर बताते हुए अज्ञात मनचले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अब पुलिस ( Jaipur Police ) बाइक के नंबरों के आधार पर आरोपी को तलाश रही है। थानाधिकारी राधारमन गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-9 निवासी नाबालिग छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। छात्रा 17 सितंबर की रात 8.30 बजे कोचिंग से स्कूटी घर जा रही थी। शंकरा आई अस्पताल एवं जयपुर स्कूल के बीच रोड पर अचानक पीछे से बाइक पर हेलमेट पहने एक लड़का आया और छेड़छाड़ ( Jaipur Crime Updates ) करने लगा। उस समय रोड लाइट भी बंद थी। सड़क पर अंधेरा था। वहां से कोई आवाजाही भी नहीं थी। छात्रा ने गाड़ी रोककर चिल्लाना शुरू किया, तो मनचला भागने लगा। छात्रा ने स्कूटी स्टार्ट की और बजरी मंडी तक पीछा किया। वहां रोड लाइट की रोशनी में बाइक का नंबर नोट कर लिया। इसके बाद छात्रा ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। चाइल्ड हेल्प लाइन से विद्याधर नगर थाना पुलिस को सूचना ( Rajasthan Top Crime News ) मिली। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। Read More : देर रात जयपुर में लड़की के साथ हुई बड़ी वारदात ,चुप रहने की जगह करें विरोध पुलिस का मानना है कि इस प्रकार के मामलों में लड़कियों को चुप रहने की बजाय प्रतिरोध का रास्ता अपनाना चाहिए, तभी वे अपनी आत्मसम्मान की रक्षा कर सकती हैं। थाना पुलिस ने किशोरी को इस बहादुरी के लिए शाबाशी भी दी और हमेशा सतर्क व सावधान रहने को कहा। बदमाश की पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। www.deshkadarpannews.com

Comments
Post a Comment