जयपुर में मंथन सुरू ताबादलों कि एक सुची जल्द ।25/9/19
www.deshkadarpannews.com JAIPUR तबादलों पर जयपुर में मंथन शुरू, एक-दो दिन में जारी हो सकती है सूची।देश का दपॅण न्यूज; Sep, 25 2019 शिक्षा विभाग (education Department) में तबादलों (Transfers) का इंतजार कर रहे कार्मिकों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। तबादलों की एक और सूची (Another list of transfers) जल्द जारी हो सकती है। यह सूची एक-दो दिन में आने की संभावना है। इसके लिए जयपुर में मंथन (Churning in jaipur) शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग : शिक्षा मंत्री ने उच्च अधिकारियों का बुलाया जयपुर, लगेगी अंतिम मुहर बीकानेर। शिक्षा विभाग (education Department) में तबादलों (Transfers) का इंतजार कर रहे कार्मिकों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। तबादलों की एक और सूची (Another list of transfers) जल्द जारी हो सकती है। यह सूची एक-दो दिन में आने की संभावना है। इसके लिए जयपुर में मंथन (Churning in jaipur) शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री (Education Minister ) ने तबादलों की फाइनल सूची जारी करने से पहले शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों को जयपुर बुला लिया है। वहां व्याख्याता, प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों (Lecturer, principal and senior teachers) के तबादलों पर अंतिम मुहर लगाई जानी है। बीकानेर से निदेशक से लेकर शिक्षा अधिकारियों तक ने जयपुर में डेरा डाल दिया है। वहां सूचियों का सत्यापन किया जाना है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी तबादले विधायकों की अनुशंसा पर होने की संभावना है। हालांकि सरकार ने शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और पिछले दिनों शिक्षक संगठनों ने सम्मेलनों में इस मुद्दे को उठाया भी था कि सरकार पूरी पारदर्शिता से तबादले करे, लेकिन लगता है कि जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा को तव्वजो दी जाएगी। पारदर्शिता का दावा खोखला सरकार ने पारदर्शिता का दावा किया, जो खोखला साबित हो रहा है। तबदालों के लिए कोई नीति नहीं बनाई। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खानापूर्ति के लिए की गई है। अधिकारियों को जयपुर बुलाया गया है। ऐसे में सरकार की मंशा सामने आ गई है। रवि आचार्य, प्रदेश मंत्री, शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) यह बाड़ेबंदी है पिछली सरकार ने भी तबादलों के लिए अधिकारियों की बाड़ेबंदी की थी, यह सरकार भी उसी के रास्ते पर है। जब ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे, तो तबादलों में पूरी पारदर्शिता रखनी चाहिए। शिक्षक सम्मेलनों में तबादालों को लेकर उठाए गए मुद्दे को दरकिनार किया गया है। श्रवण पुरोहित, प्रदेश मंत्री, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत)www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment