देहरादून काॅलेजों मे अब 80/-उपस्थित अनिवार्य ।30/9/19


 देश का दपॅण. न्यूज;  देहरादून: कॉलेजों में अब 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य Last Modified: Sun, Sep 30, 2019. देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अगले साल से छात्रों के लिए 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। अभी तक छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, लेकिन अब इसे बढ़ाया जा रहा है। दून विवि में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन और नवाचार पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने यह ऐलान किया। डॉ निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में आमूल चूल बदलाव किए जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति मजबूत भारत की नींव रखेगी। उन्होंने कहा कि तीस साल पहले हमने जो पढ़ा आज भी हमारे बच्चें उसी को रट रहे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा को व्यवहारिक बनाने के साथ उसमें मूल्यों को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों को देश और दुनियां की रैकिंग में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे। डा. निशंक ने कहा कि राज्य के कम से कम चार संस्थानों को राष्ट्रीय रैंकिंग में लाने के लिए प्रयास करने को कहा। कहा कि केंद्र सरकार विवि और कॉलेजों की गुणवत्ता सुधारने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है। निशंक ने कहा कि राजस्थान विद्यापीठ की भांति उत्तराखंड में भी बालिकाओं के लिए विद्यापीठ बनाने पर विचार चल रहा है। यह संस्थान बालिका शिक्षा के साथ ही उनके सर्वागींण विकास के लिए काम करेेगा ।www.deshkadarpannews.com 

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता