बदमाश अपनी स्काॅपियो मे लगा लिया था पुलिस का साइन बोर्ड ।22/9/19
www.deshkadarpannews.com बदमाश अपनी स्कॉर्पियो में लगा लिया था पुलिस का साइन बोर्ड और मजे में कर रहा था यह धंधा कटिहार। पुलिस व उत्पाद विभाग की आंखों में धूल झोंककर निजी स्कॉर्पियो में पुलिस का साइनबोर्ड लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक के समीप से पुलिस ने रविवार को स्कॉर्पियो व 34 लीटर देश निर्मित विदेशी शराब बरामद की है। स्कॉर्पियो पर सवार मनिहारी के बाघमारा निवासी तस्कर सनोज पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य तस्कर नागेश चौधरी मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस की छापेमारी जारी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सहायक थाना के अंतर्गत हवाई अड्डा निवासी जितेंद्र यादव व नागेश चौधरी पिछले कुछ माह से स्कॉर्पियो पर पुलिस का साइनबोर्ड लगाकर शराब की तस्करी का काम कर रहे थे। बंगाल के दालकोला से 223 लीटर शराब तस्करों ने लाई थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कुछ सफेदपोशों के शामिल होने की बात भी सामने आई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त स्कॉर्पियो जितेंद्र यादव की है। हाल के दिनों में हुई लूट के पैसों से शराब की तस्करी करने का सुराग मिला था। गिरफ्तार आरोपित सनोज पासवान वर्तमान में नगर थाना के फसिया में रहता था। आरोपित पर कोढ़ा थाने में आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है। इस मामले में वह फरार चल रहा था। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment