बिहार पटना पुलिस ने लिया घुस मे जुता video viral.22/9/19


 www.deshkadarpannews.com    बिहार में अब पुलिस को चाहिए जूता, AUDIO VIRAL; चौंकिए नहीं पहले मामला तो जानिए पटना [देश का दपॅण न्यूज ]। बिहार में खाकी वर्दी फिर शर्मसार हुई है। इसका 'जूता कनेक्‍शन' जान कर आप हैरत में पड़ जाएंगे। चौंकिए नहीं, किसी को किसी ने जूता नहीं मारा है। मामला घूस में जूता लेने का है। पटना के दीघा थानाध्‍यक्ष से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे कथित तौर पर दलाल के माध्‍यम से एक फरियादी से से जूते ले रहे हैं। इस ऑडियो को लेकर बैकफुट पर आए पुलिस अधिकारी अब जांच के बाद कार्रवाई की बात क‍ह रहे हैं। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई के बदले रखी घूस की मांग जानकारी के अनुसार पटना के दीघा थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक फरियादी से घूस में पैसे के साथ-साथ अपने बेटे के लिए जबरन जूता भी ले लिया। फरियादी दीघा के शत्रुघ्न यादव हैं, जिन्‍होंने अपनी पुश्‍तैनी जमीन के विवाद के निबटारे के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। सालों से जारी इस विवाद में शत्रुघ्‍न विवादित जमीन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कार्रवाई चाहते हैं। हाल ही में जब दीघा थाना का प्रभार सब इंस्‍पेक्‍टर पंकज कुमार को मिला तो शत्रुघ्न यादव ने उनसे मुलाकात की। शत्रुघ्‍न के अनुसार दीघा थानाध्यक्ष ने धारा 144 के तहत कार्रवाई के बदले घूस की मांग रखी। पहले सात हजार रुपये लिए, फिर लिया जूता शत्रुघ्न यादव की मानें तो उन्‍होंने थानााध्‍यक्ष को सात हजार रुपये दिए। इसके बाद थानाध्‍यक्ष ने अपने दलाल मुकेश के माध्यम से बेटे के लिये जूते की मांग की। दलाल ही शत्रुघ्न को एक दुकान पर ले गया, जहं उसने 2500 रुपये का रिबॉक कंपनी का जूता पसंद किया। अब वायरल ऑडियो की होगी जांच घटनाक्रम के दौरान शत्रुघ्‍न ने मोबाइल पर जो बातचीत की, उनके ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। वायरल ऑडियो के अनुसार घूस देने के बाद काम हो जाने का अश्‍वासन दिया गया है। दीघा थानाध्‍यक्ष ने खुद पर लगे आरोप को निराधार बताया है। हालांकि, फरियादी शत्रुघ्‍न ने घटना को सही करार देते हुए थानाध्‍यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। घटना की बाबत डीएसपी (कानून व्‍यवस्‍था) राकेश कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी। www.deshkadarpannews.com                                             

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता