राजस्थान मे मौसम विभाग का अलटॅ के बाद राज्य कई जिलों मे तेज बारिश ।22/9/19
www.deshkadarpannews.com: JAIPUR राजस्थान : मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ पलटा मौसम, शुरू हुई झमाझम बारिश। Today Rain Forecast : राजस्थान में शनिवार को मौसम ( Rajasthan Weather News ) मेहरबान रहा। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) का दौर चला जिससे लोगों ने राहत महसूस की।
जयपुर। राजस्थान में शनिवार को मौसम मेहरबान रहा। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर चला जिससे लोगों ने राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुमान के बाद शुरू हुआ बारिश का दौर भरतपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, पाली समेत आसपास के जिलों में जारी रहा।
भरतपुर में जहां लोग गर्मी उमस गर्मी और तेज धूप से परेशान थे, वहीं शनिवार को झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। शहर में हुई बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान लोगों को आवागमन करने में भारी समस्या हुई। बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल गए। किसानों को बारिश से राहत मिली। अब सरसों और गेहूं की बुवाई होने वाली है।
प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में भी शनिवार को बारिश का दौर चला। जिले के सिदुवाला क्षेत्र में अचानक तेज आंधी चलने लगी और आसमान में बादलों के साथ काली घटाएं छा गई। कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बरसात भी शुरू हो गई। जिससे लोगों ने राहत महसूस की।
अजमेर जिले के किशनगढ़ में भी बारिश हुई। किशनगढ़ में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ। क्षेत्र में देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।
पाली जिले के सोजत में भी शनिवार को मौसम में बदलाव हुआ। वहीं दोपहर बाद क्षेत्र में तेज बारिश ( Rain in Pali ) हुई। बता दें कि मौसम विभाग ( IMD ) ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। अगले 24 से 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment