जयपुर में देर रात नाकाबंदी लिफ्ट के बहाने लुट।24/9/19




www.deshkadarpannews.com         देर रात जयपुर में हुई सनसनीखेज वारदात... बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकाबंदी ।  देश का दपॅण न्यूज:  Sep, 24 2019  राजधानी में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात  सामने आई है। एक युवक को जगतपुरा से लिफ्ट ( lift ) देने के बहाने बदमाशों ने सोमवार रात कार में बिठाया, फिर उसके साथ मारपीट करते हुए शिवदासपुरा ले गए। उसके पास जो कुछ था उसे छीन लिया और एटीएम ( ATM ) पर ले जाकर रुपए निकलवाए। युवक को करौली की तरफ लेकर जाने की योजना थी, लेकिन पीडि़त मौका पाकर गाड़ी से कूद गया। इसके बाद युवक ने पुलिस ( jaipur police ) को सूचना दी। जयपुर राजधानी में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात  सामने आई है। एक युवक को जगतपुरा से लिफ्ट ( lift ) देने के बहाने बदमाशों ने सोमवार रात कार में बिठाया, फिर उसके साथ मारपीट करते हुए शिवदासपुरा ले गए। उसके पास जो कुछ था उसे छीन लिया और एटीएम ( ATM ) पर ले जाकर रुपए निकलवाए। युवक को करौली की तरफ लेकर जाने की योजना थी, लेकिन पीडि़त मौका पाकर गाड़ी से कूद गया। इसके बाद युवक ने पुलिस ( jaipur police ) को सूचना दी। यह है पूरा मामला पुलिस ने बताया कि पीडि़त राजापार्क निवासी प्रेम है। लिफ्ट देने के बहाने जगतपुरा से बिठाया था। इसके बाद मारपीट कर कार सवार तीन चार बदमाशों ने एटीएम का पिन हासिल कर खाते से रुपए निकाले। शिवदासपुरा एक अखबार के संस्थान के सामने से निकले। उस दौरान कार धीमे हुई तो पीडि़त कार से कूद गया। इलाके में करवाई नाकेबंदी युवक की जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी करवाई है। फिलहाल पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग लगाएगी। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )                          www.deshkadarpannews.com              

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता