जयपुर में देर रात नाकाबंदी लिफ्ट के बहाने लुट।24/9/19
www.deshkadarpannews.com देर रात जयपुर में हुई सनसनीखेज वारदात... बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकाबंदी । देश का दपॅण न्यूज: Sep, 24 2019 राजधानी में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक को जगतपुरा से लिफ्ट ( lift ) देने के बहाने बदमाशों ने सोमवार रात कार में बिठाया, फिर उसके साथ मारपीट करते हुए शिवदासपुरा ले गए। उसके पास जो कुछ था उसे छीन लिया और एटीएम ( ATM ) पर ले जाकर रुपए निकलवाए। युवक को करौली की तरफ लेकर जाने की योजना थी, लेकिन पीडि़त मौका पाकर गाड़ी से कूद गया। इसके बाद युवक ने पुलिस ( jaipur police ) को सूचना दी। जयपुर राजधानी में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक युवक को जगतपुरा से लिफ्ट ( lift ) देने के बहाने बदमाशों ने सोमवार रात कार में बिठाया, फिर उसके साथ मारपीट करते हुए शिवदासपुरा ले गए। उसके पास जो कुछ था उसे छीन लिया और एटीएम ( ATM ) पर ले जाकर रुपए निकलवाए। युवक को करौली की तरफ लेकर जाने की योजना थी, लेकिन पीडि़त मौका पाकर गाड़ी से कूद गया। इसके बाद युवक ने पुलिस ( jaipur police ) को सूचना दी। यह है पूरा मामला पुलिस ने बताया कि पीडि़त राजापार्क निवासी प्रेम है। लिफ्ट देने के बहाने जगतपुरा से बिठाया था। इसके बाद मारपीट कर कार सवार तीन चार बदमाशों ने एटीएम का पिन हासिल कर खाते से रुपए निकाले। शिवदासपुरा एक अखबार के संस्थान के सामने से निकले। उस दौरान कार धीमे हुई तो पीडि़त कार से कूद गया। इलाके में करवाई नाकेबंदी युवक की जानकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी करवाई है। फिलहाल पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का सुराग लगाएगी। ( प्रतीकात्मक तस्वीर ) www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment