बिहार मे 24IAS- UPS का ताबादल ।20/9/19
www.deshkadarpannews.com बिहार में 24 IAS-IPS का तबादला, कई जिलों के बदल गए DM-SP, देखें सूची पटना । बिहार में एक बार व्यापक पैमाने पर आइएएस व आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस बाबत सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 19 आइएएस व 5 आइपीएस इधर से उधर किए गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) और आरक्षी अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार के वैशाली, जमुई, गोपालगंज के एसपी समेत पांच आइपीएस अधिकारियाें का तबादला किया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स में भी दो नए एसपी तैनात किए गए हैं। वहीं कई जिलों के डीएम तथा डीडीसी का तबादला किया गया है। बताया जाता है कि झंझारपुर व मधुबनी के एसडीओ का भी तबादला किया गया है। सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का तबादला किया है। जमुई, वैशाली और गोपालगंज के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स में नए एसपी तैनात किए गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक एसपी वैशाली मानवजीत सिंह ढिल्लो को स्पेशल टास्क फोर्स का एसपी बनाया गया है। जबकि एसपी जमुई रहे जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है। गोपालगंज में एसपी रहे राशिद जमा को गृह रक्षा वाहिनी पटना का समादेष्टा बनाया गया है। राशिद जमा के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का पद भी रहेगा। इस पद पर पूर्व से तैनात मनोज कुमार तिवारी को गोपालगंज का एसपी बना दिया गया है। इनके साथ ही पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे डॉ. इमामुल हक मेंगन को जमुई का एसपी बनाया गया है।www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment