मुख्यमंत्री नितीस कुमार के गाड़ी पर स्याही फेके गए और काले झंडा दिखाए गए।24/9/19
www.deshkadarpannews.com नीतीश कुमार की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे। देश का दपॅण न्यूज; पटना, 24 September, 2019 पुलिस ने इस घटना के बाद गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को हिरासत में लिया है। नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने गए थे। CM नीतीश कुमार की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया गयापुलिस ने गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को हिरासत में लिया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी पर मंगलवार को स्याही फेंकी गई और काले झंडे दिखाए गए। मुजफ्फरपुर में गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को हिरासत में लिया है। नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में पीएसीयू और अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने गए थे। दोनों लोगों को मुख्यमंत्री की यात्रा में व्यवधान डालने के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री की यात्रा की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के बावजूद इनती बड़ी चूक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment