जयपुर माणकटमाणकचौक थाना और CIDCB की सयुक्त किरदार में 4.77 करोड़ का खिलौना नोट बरामद दो गिरफ्तार ।19/9/19



www.deshkadarpannews.com       
 India Rajasthan Jaipur जयपुर में 4.77 करोड़ के जाली नोट बरामद, दो गिरफ्तार             INDIA fake indian currency note माणकचौक और सीआईडीसीबी की संयुक्त कार्रवाई, 4.77 करोड़ के खिलौना नोट बरामद, जाली नोटों का झांसा दे करीब 25 लाख की ठगी भी कर ली थी ।देश का दपॅण न्यूज  / जयपुर। माणकचौक थाना पुलिस ने सीआईडीसीबी की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बुधवार रात दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 4.77 करोड़ रुपए के खिलौना नोट, गृह निर्माण समिति की फर्जी मोहरें, आवंटन पत्र, दो नकली पिस्टल, चाकू और गुप्ती भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी जाली नोट और हत्या के मामले में पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। दोनों आरोपियों को चंदवाजी थाना पुलिस भी एटीएम लूट के मामले में तलाश रही है। इनकी गिरफ्तारी के मामले में चंदवाजी थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। डीसीपी नोर्थ, मनोज कुमार ने बताया कि सीआईडीसीबी की क्राइम ब्रांच को सिटीपैलेस के पास दो युवकों के जाली नोटों की खेप बेचने के मामले में आने की जानकारी मिली थी। इसपर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई हरिओम सिंह की टीम को वहां भेजा गया। पुलिस दल ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को बैग के साथ मौके पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास दो हजार, पांच सौ और दो-दो सौ के 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार के नोटों की गड्डियां मिली, जो देखने में हूबहू भारतीय नोटों की तरह है। बरामद नोटों पर बारीक अक्षरों में भारतीय मनोरंज बैंक भी लिखा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी आमेर थाना इलाके स्थित नारदपुरा निवासी खेमचंद बुनकर उर्फ खेमा और पालेड़ा निवासी राजेश उर्फ राहुल बुनकर हैं। 25 लाख रुपए ठग भी लिए थे एडीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बरामद मनोरंजन बैंक के नोटों से अभी तक करीब 25 लाख रुपए ठग चुके हैं। दोनों से पूछताछ कर ठगी के शिकार हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद नोट कहां से लाए गए हैं, इस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से फर्जी सील और स्टांप से जमीन की धोखाधड़ी के लिए जाली दस्तावेज बनाने की जानकारी भी दी है। इस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जाली नोटों के साथ भी हो चुके हैं गिरफ्तार एडीसीपी गुप्ता ने बताया कि खेमा और उसके साथियों को वर्ष 2010 और 2016 में रेल के जरिए पश्चिम बंगाल से जाली नोट की खेप लाने के मामले में भी गिरफ्तार किया था। खेमा के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है। एटीएम लूट में भी वांछित गिरफ्तार खेमा और राजेश पिछले वर्ष चंदवाजी थाना इलाके में हुई एटीएम लूट के मामले में भी वांछित हैं। इस मामले में ग्रामीण पुलिस को सूचना दे दी गई हैंं ।www.deshkadarpannews.com 

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता