देश का सच्चा इतिहास लिखने का समय आ गया है, अमित साह।30/9/19




www.deshkadarpannews.com
अमित शाह बोले- अब आ गया है देश का सच्चा इतिहास लिखने का वक्त कमलजीत संधू नई दिल्ली, 29 September, 2019 गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि देश का सच्चा इतिहास लिखा जाए। अमित शाह ने कहा कि आजादी के वक्त 630 रियासतों को एक करने में कोई दिक्कत नहीं आई मगर जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए पांच अगस्त 2019 तक इंतजार करना पड़ा।  गृह मंत्री ने कहा कि जब एक देश आजाद होता है तो उसके सामने सबसे पहले सुरक्षा का प्रश्न, संविधान बनाने का प्रश्न, ऐसे कई प्रकार के प्रश्न होते हैं, पर हमारे सामने 630 रियासतों को एक करने का प्रश्न आ गया। अमित शाह बोले- अब आ गया है देश का सच्चा इतिहास लिखने का वक्त केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फोटो-एएनआई) सच्चा इतिहास लिखने का वक्त आ गया है- अमित शाह'कांग्रेस ने शेख अब्दुल्ला को किस धारा के तहत 11 साल जेल में रखा'टेलिफोन न होना मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं है-शाह गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि देश का सच्चा इतिहास लिखा जाए।  अमित शाह ने कहा कि आजादी के वक्त 630 रियासतों को एक करने में कोई दिक्कत नहीं आई मगर जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए पांच अगस्त 2019 तक इंतजार करना पड़ा। गृह मंत्री ने कहा कि जब एक देश आजाद होता है तो उसके सामने सबसे पहले सुरक्षा का प्रश्न, संविधान बनाने का प्रश्न, ऐसे कई प्रकार के प्रश्न होते हैं, पर हमारे सामने 630 रियासतों को एक करने का प्रश्न आ गया।  गृह मंत्री ने कहा कि 630 अलग-अलग राज्य एक खंड के अंदर समाहित करना और अखंड भारत बनाना ये हमारे लिए बहुत बड़ा चुनौती का काम था, लेकिन देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रणाम करके ये बात कहना चाहता हूं कि वो न होते तो ये काम कभी न हो पाता। अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल की ही दृढ़ता का परिणाम है कि 630 रियासतें आज एक देश के रूप में दुनिया के अंदर अपना अस्तित्व रखती हैं। सच्चा इतिहास लिखने का वक्त आ गया पूर्व सिविल सेवा अधिकारी मंच की ओर से नेहरू मेमोरियल में आयोजित पांचवी वार्षिक व्याख्यान माला में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया, क्योंकि जिनकी गलतियां थीं उन्हीं के हिस्से में इतिहास लिखने की जिम्मेदारी भी आ गई। उन्होंने अपनी गलतियों को सील करके जनता के सामने रखा।  अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है इतिहास सच्चा लिखा जाए और सच्ची जानकारी जनता के सामने रखी जाए। अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटे अभी जुमा-जुमा दो महीने भी नहीं हुए हैं, लोग गिरफ्तारियों को लेकर चिल्लाने लगे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस वालों ने तो 11 साल तक अब्दुल्ला साहब को जेल में डाला था ।आखिर किस धारा में इतने साल तक कांग्रेस ने इन्हें जेल में डाला था। आज कांग्रेस अब्दुल्ला साहब की बड़ी चिंता कर रही है. 41 हजार लोगों की मौत का मानवाधिकार कहां है गृह मंत्री ने मानवाधिकार का सवाल उठाने वाले लोगों पर हमला करते हुए कहा कि 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का एक दौर चालू हुआ जिसमें अब तक 41,800 लोग मारे गए। मानवाधिकार का सवाल उठाने वाले से वे पूछना चाहते हैं कि इन मारे गए लोगों कि विधवाओं और इनके यतीम बच्चों की चिंता इन संगठनों ने कभी की है क्या? उन्होंने कहा कि किसी इलाके में टेलिफोन न होना मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं है, लेकिन 41 हजार लोगों की मौत मानवाधिकार का उल्लंघन है। अमित शाह ने कहा कि लोग कहते हैं कि 370 हटने से कश्मीरियत खत्म होगी, मैं पूछता हूं कि गुजरात में 370 नहीं है तो क्या गरबा खत्म हो गया क्या? कर्नाटक में 370 नहीं लागू है तो क्या कन्नड़ खत्म हो गई? सच तो यह है कि 370 लगाकर कश्मीरी कला और संस्कृति को पूरे देश में फैलने से रोक दिया गया।                                                                  www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता