अमेरिका ने PAK से पूछा आप को चिन के मुसलमानों की चिंता क्यों नहीं ।29/9/19


www.deshkadarpannews.com
अमेरिका ने PAK से पूछा- आपको मुसलमानों की चिंता सिर्फ कश्मीर में क्यों, चीन में क्यों नहीं? देश का दपॅण न्यूज;  न्यूयॉर्क, 27 September, 2019 अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा है कि आप सिर्फ कश्मीर में मानवाधिकार के मामलों को लेकर चिंतित हैं लेकिन पूरे चीन में मुसलमान लगातार जिस भयावह हालात मे हैं, उनपर आप कभी बात नहीं करते। अमेरिका ने PAK से पूछा- चीन के मुसलमानों की चिंता क्यों नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, चीन में मुसलमानों के भयावह हालात पर क्यों नहीं होती बातमुसलमानों के मानवाधिकारों की चिंता अधिक विस्तार मांगती है कश्मीर मसले को अंतरराष्ट्रीय बनाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने करारा झटका दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा ​है कि आपको सिर्फ कश्मीर के मुसलमानों की चिंता क्यों ​है, चीन के मुसलमानों की चिंता क्यों नहीं है? अमेरिका ने पाकिस्तान से पूछा है कि आप सिर्फ कश्मीर में मानवाधिकार के मामलों को लेकर चिंतित हैं लेकिन पूरे चीन में मुसलमान लगातार जिस 'भयावह हालात' मे हैं, उनपर आप कभी बात नहीं करते। दक्षिण और मध्य एशिया में अमेरिका के कार्यकारी असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस वेल्स ने संयुक्त राष्ट्र संघ की 74वीं जनरल असेंबली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की आलोचना की। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाने को लेकर सवाल किए। एलिस वेल्स ने कहा कि चीन के जिनजियांग प्रांत में करीब 10 लाख मुसलमानों को बंदी बनाया गया, लेकिन पाकिस्तान वह मसला कभी नहीं उठाता।  चीन अक्सर खुलकर पाकिस्तान के बचाव में आ जाता है चीन पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त है। चीन अक्सर खुलकर हर स्तर पर पाकिस्तान के बचाव में आता है। यहां तक कि चाहे मामला मुंबई हमले का हो या पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर पर प्रति​बंध लगाने का हो, चीन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की मदद की। पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब है और चीन इससे उबरने में भी पाकिस्तान की आर्थिक मदद कर रहा है। एलिस वेल्स ने कहा कि मैं बराबर स्तर की चिंता उन मुसलमानों के लिए भी देखना चाहता हूं, जिनको पश्चिमी चीन में बंदी बनाया गया है।वे वास्तव में कान्सन्ट्रेशन जैसी हालत में हैं। चूंकि आप कश्मीर में मुसलमानों के मानवाधिकारों को लेकर बुरी तरह चिंतित हैं, इसलिए यह चिंता और अधिक विस्तार मांगती है।उन्होंने कहा कि आपने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान प्रशासन को यहां बहुत सक्रिय तौर पर देखा है कि कैसे वह पूरे चीन में मुसलमानों के लिए जारी रहने वाली भयावह स्थितियों पर प्रकाश डालने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि एलिस का यह बयान तब आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी जनरल असेंबली को संबोधित करने वाले हैं। इमरान यह साफ कर चुके हैं कि वह अपने संबोधन में कश्मीर का मसला उठाएंगे।                                               www.deshkadarpannews.com                 

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*