ACB ने बनेड़ा तहसीलदार को 50 हजार और सहायक लेखा अधिकारी एक लाख रिश्वत पकड़ा ।23/9/19


देश का दपॅण न्यूज डाटॅ  काम:    
JAIPUR  एसीबी ने बनेड़ा तहसीलदार को 50 हजार, सहायक लेखा अधिकारी एक लाख की रिश्वत पकड़ा ।www.deshkadarpannews.com Sep, 24 2019  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (acb) जयपुर देहात एवं भीलवाड़ा एसीबी टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एजी ऑफिस जयपुर में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी (aao) किशन चंद को 1.1 लाख रुपए और तहसील-बनेठा, जिला भीलवाड़ा में पदस्थापित तहसीलदार शंकर सिंह राठौड़ को 50 हजार रुपए की रिश्वत (bribe)लेते गिरफ्तार किया। जयपुर rajasthan latest news भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (acb) जयपुर देहात एवं भीलवाड़ा एसीबी टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एजी ऑफिस जयपुर में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी (aao) किशन चंद को 1.1 लाख रुपए और तहसील-बनेठा, जिला भीलवाड़ा में पदस्थापित तहसीलदार शंकर सिंह राठौड़ को 50 हजार रुपए की रिश्वत (bribe)लेते गिरफ्तार किया। तहसील बनेठा के पंजीयन लिपिक लक्ष्मीनारायण को10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोपी माना है, लेकिन वह फरार हो गया। एसीबी आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर निवासी परिवादी ने एसीबी में यह शिकायत दी कि भीलवाड़ा में उसके जमीन की 11 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी की बकाया निकाली है। जिसको क्लियर कराने की एवज में ए जी कार्यालय जयपुर में कार्यरत सहायक लेखा अधिकारी(ऑडिट सेल) किशन चंद बकाया राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांग कर रहा है। तहसीलदार बनेठा शंकर सिंह राठौड़ भी 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है एवं उनके कार्यालय में कार्यरत पंजीयन लिपिक लक्ष्मीनारायण भी बकाया राशि सेटल करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है। एएसपी नरोत्तम वर्मा ने मांग का सत्यापन कर मानसरोवर स्थित घर के बाहर एएओ किशनचंद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एएसपी ब्रजराज ने इसी मामले में बनेठा तहसीलदार शंकर सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया एवं पंजीयन लिपिक लक्ष्मी नारायण जो फरार हो गए उसकी एसीबी तलाश कर रही। साथ ही एसीबी द्वारा जयपुर एवं भीलवाड़ा में आरोपियों के निवास स्थान पर सर्च कार्रवाई भी की जा रही है।              www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता