जालोर मे ACB ने जगदीश प्रसाद वमाॅ को एक लाख रूप के रिश्र्वत केस मे गिरफ्तार किया ।23/9/19




www.deshkadarpannews.com
     जालोर / नर्मदा नहर परियोजना का सहायक अभियन्ता एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, तीन जेईएन फरार गिरफ्तार सहायक अभियंता जेपी वर्मा गिरफ्तार सहायक अभियंता जेपी वर्मा वर्क ऑर्डर का बिल पास करने की एवज में ली थी रिश्वत एसीबी जयपुर की टीम की जालौर में बड़ी कार्रवाई । देश का दपॅण न्यूज:  Sep 23, 2019 जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय एवं जालौर एसीबी टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद वर्मा को एकलाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। वह सांचौर स्थितकार्यालय उपखंड द्वितीय खंड द्वितीय नर्मदा नहर परियोजना (जल संसाधन विभाग) में पदस्थापित है। इसके अलावा रिश्वत केस में तीनकनिष्ठ अभियंता रामनिवास मंडा कनिष्ठ अभियंता नंदकिशोर एवं कनिष्ठ अभियंता बीरबल डूडी का भी नाम सामने आया है। जो कि एसीबी की कार्रवाई के बादफरार हो गए।जिसमें 2 लाख रुपए पूर्व में ले चुके हैं एवं कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मंडा 15 लाख रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं जिसमें 13 लाख रुपए ले चुके हैं एवं 2 लाख रुपए और मांग रहे। कनिष्ठ अभियंता बीरबल डूडी 3 लाख रुपए की रिश्वत की राशि की मांग करे एवं कनिष्ठ अभियंता नंदकिशोर 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि इस संबंध मेंपरिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी। जिसमेंबताया कि नर्मदा नहर परियोजना कार्यालय सांचौर में सिविल वर्क का वर्क आर्डर मिला था। वर्क आर्डर के किए गए काम के पेटे जिसके रुके हुए फाइनल बिल एवं अमानत राशि के भुगतान करने एवं टाइम लिमिट बढ़ाने की एवज में सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद वर्मा 5.80 लाख रुपए रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है। जिसमें 2 लाख रुपए जगदीश वर्मापहले हीले चुके हैं। इसके अलावा सांचौर में कार्यरतकनिष्ठ अभियंता रामनिवास मंडा 15 लाख रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं जिसमें 13 लाख रुपए ले चुके हैं एवं 2 लाख रुपए और मांग रहे। कनिष्ठ अभियंता बीरबल डूडी 3 लाख रुपए की रिश्वत की राशि की मांग करे एवं कनिष्ठ अभियंता नंदकिशोर 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस पर आईजी दिनेश एमएन के निर्देशन में जयपुर शहर (प्रथम) एसीबी केअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के नेतृत्व में उपाधीक्षकनीरज गुरनानी व इंस्पेक्टर श्रवण कुमारकी गठित टीम द्वाराशिकायतका सत्यापन करवाया गया। इसके बाद सोमवार कोट्रैप कार्रवाई की गई। जिसमें सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद वर्मा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। www.deshkadarpannews.com                          

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता