भाजपा के कायॅकारी अध्यक्ष बोले जल्द ही सत्ता से बाहर होगी ममता दिदि।29/9/19
www.deshkadarpannews.com: JP Nadda in Kolkata: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बोले, जल्द ही सत्ता से बाहर होंगी ममता बनर्जी कोलकाता। देश का दपॅण न्यूज; भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कोलकाता में बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने अनुच्छेद 370 को रद करने का विरोध क्यों किया? क्या वोट बैंक की राजनीति राष्ट्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है? क्या सत्ता राष्ट्र से अधिक प्रिय है? वह जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएंगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का एलान किया था। सरकार को इस मुद्दे पर देशभर में समर्थऩ भी मिला था। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा का यह पहला बंगाल दौरा है। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment