जयपुर में वंडर किड्स मॉडल ऑफ इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले 5 जून को महल राजवाड़ा रिसॉर्ट, जयपुर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
वंडर किड्स मॉडल ऑफ इंडिया का ग्रैंड फिनाले हुआ संपन्न
जयपुर में वंडर किड्स मॉडल ऑफ इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले 5 जून को महल राजवाड़ा रिसॉर्ट, जयपुर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में देशभर से चयनित कुल 25 किड्स फाइनलिस्ट्स ने भाग लिया और मंच पर आत्मविश्वास, प्रतिभा और स्टाइल का प्रदर्शन किया किड्स कैटेगरी में तीर्थिका गहलोत को विजेता घोषित किया गया, जबकि पहली रनर-अप रही साताक्षी शर्मा।
टीन्स कैटेगरी में ऋतिका सैनी विजेता बनीं और पहली रनर-अप रही परिनिता गहलोत आयोजक बानी कुमावत एवं विनय कुमावत ने बच्चों को एक ऐसा मंच दिया जहाँ वे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलकर अपने भविष्य की दिशा तय कर सकें।
Comments
Post a Comment