योग, आयुर्वेद और एलोपैथी स्वास्थ्य की देखभाल के अलग-अलग लेकिन पूरक मार्ग : नूनियाझुंझुनू ।

योग, आयुर्वेद और एलोपैथी स्वास्थ्य की देखभाल के अलग-अलग लेकिन पूरक मार्ग : नूनिया
झुंझुनू । महिला पतंजलि योग समिति झुंझुनू की जिला अध्यक्ष गीता नूनिया ने सीकेआरडी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट झुंझुनू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग जागरूकता व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अपार सफलता हेतु अपनी टीम के साथ अस्पताल के निदेशक लालचंद ढ़ाका, प्रबंधक नरेंद्र माहीच व नर्सिंग इंचार्ज नेमीचंद भांबू की उपस्थिति में समस्त नर्सिंग स्टाफ को बताया कि योग, आयुर्वेद और एलोपैथी ये तीनों स्वास्थ्य की देखभाल के अलग-अलग लेकिन पूरक मार्ग हैं। योग शरीर और मन के संतुलन के लिए। आयुर्वेद जीवनशैली और रोग की जड़ पर ध्यान देने के लिए। एलोपैथी तीव्र और आपातकालीन स्थितियों के त्वरित समाधान के लिए। गीता नूनिया व उनकी टीम ने समस्त शारीरिक अंगों को प्राण वायु के माध्यम से स्वस्थ बनाने हेतु वैज्ञानिक पद्धति पर खरे उतरते हुए आठों प्राणायामों का अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल अनुसार अभ्यास करवाया। जिला प्रभारी ने बताया कि योग, आयुर्वेद एवं एलोपैथ तीनों का समन्वय कर हम एक स्वस्थ, सशक्त और संतुलित जीवन की ओर बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में जिला प्रभारी के साथ सह संगठन प्रभारी शशिबाला मौजूद रही और इस कार्यक्रम की संरचनात्मक व्यवस्था हेतु उनका सहयोग सराहनीय रहा। संवाद प्रभारी संतोष चौधरी, संगठन संरक्षक ममता शर्मा, तहसील प्रभारी मुकेश यादव ने भी सुंदर सहयोग प्रदान किया। महिला पतंजलि टीम के साथ डॉ मनोज सैनी जिला सह प्रभारी पतंजलि योग समिति और तहसील युवा भारत प्रभारी मनीष शर्मा का भी अतुल्य सहयोग जिसका संगठन हमेशा आभारी रहा है प्राप्त हुआ। डॉ मनोज सैनी ने भी जिला प्रभारी के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित समस्त चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ को अनेक लाभदायक योगाभ्यास समझाएं। इस कार्यक्रम के माध्यम से योग एक चिकित्सा विज्ञान के रूप में भी, विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के समागम के रूप में भी और विभिन्न संगठनों के तालमेल के रूप में भी बाहर निकाल कर आया। कार्यक्रम के अंत में डॉ मनोज जी सैनी ने अस्पताल के संचालक प्रबंधक व नर्सिंग इंचार्ज सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*