लंपी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का आगाज -पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने वैक्सीन चैंबर सौंपकर की शुरूआत जयपुर ।
लंपी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का आगाज -पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने वैक्सीन चैंबर सौंपकर की शुरूआत जयपुर । प्रदेश में लंपी बीमारी से बचाव के लिए पशुपालन विभाग की ओर से सोमवार को टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी गई है। इस अभियान का आगाज श्री पिंजरापोल गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने टीकाकरण अभियान की टीम को वैक्सीन चैंबर भेंट कर किया। इससे पहले मंत्री ने गौपूजन कर गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बार 2 जून से 2 अगस्त तक यह अभियान प्रदेशभर के समस्त जिलों में चलाया जाएगा। इसके तहत दो माह में एक करोड़ 11 लाख 57 हजार गौवंश का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान में 4 माह तक के गौवंश का टीकाकरण नहीं होगा। जोराराम कुमावत ने कहा कि वर्ष-2022-23 में लंबी बीमारी महामारी के रूप में आई जिससे करीब 76 हजार गौवंश की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया गया और पिछले साल मानसून से पहले लंपी से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसका परिणाम ये रहा कि इस बीमारी से कोटा व झालावाड़ जिलों के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में इसका प्रकोप देखने को नहीं मिला। यह वैक्सीन इतनी कारगर सिद्ध हुई की विगत वर्ष गौवंश की इस बीमारी से मृत्युदर महज 5 फीसदी ही रही। इस बार भी मानसून से पहले समस्त प्रदेश में गौवंश का टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. आनंद सेजरा, टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ. तपेश माथुर सहित विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment