परिवाद की जांच करने जा रहे पुलिसकर्मी को धमकाया:फरार हिस्ट्रीशीटर और उसके चार साथियों को पुलिस ने पकड़ा, स्कॉर्पियो चढ़ाने का भी किया था प्रयास
लोकेशन जोधपुर
रिपोर्टर अभिषेक सैन
परिवाद की जांच करने जा रहे पुलिसकर्मी को धमकाया:फरार हिस्ट्रीशीटर और उसके चार साथियों को पुलिस ने पकड़ा, स्कॉर्पियो चढ़ाने का भी किया था प्रयास
जोधपुर की माता का थान थाना पुलिस ने भदवासिया क्षेत्र में किसी मामले की जांच के लिए जा रहे हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का प्रयास करने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भंवर सिंह जाखड़ ने बताया कि 27 मई को हेड कांस्टेबल प्रताप राम और कांस्टेबल कैलाश थाने से परिवाद की जांच के लिए भदवासिया की तरफ जा रहे थे। इस दौरान एक स्कॉर्पियो में उसी थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा पुत्र बाबूलाल माली निवासी अन्नासागर था।
उसने उन्हें रोका और परिवाद की जांच को लेकर धमकाने लगा। इतना ही नहीं स्कॉर्पियो को आगे पीछे लेकर पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास भी किया था। बाद में हिस्ट्रीशीटर अपने तीन अन्य साथियों के साथ फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए पाली पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ा गया। जिसमें राहुल कच्छवाहा (29) पुत्र बाबूलाल माली, निवासी आनासागर माता का थान, गौरव चौहान (20) पुत्र देवाराम रैगर, नीरज चौहान (19) पुत्र सुभाष रैगर व सुनील (20) पुत्र भैराराम रैगर निवासी मंदिर वाला मोहल्ला भदवासिया को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment