माली सैनी समाज संस्था की बैठक आयोजितझुंझुनू

माली सैनी समाज संस्था की बैठक आयोजित
झुंझुनू । माली सैनी समाज संस्था, झुंझुनू की कार्यकारिणी बैठक राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, बगड़ में जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य फोकस संस्था द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा एवं भविष्य की कार्ययोजना पर रहा। बैठक में बताया गया कि सत्र 2025 के दौरान 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसकी शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस से की जा चुकी है। इस अभियान को और गति देने के लिए संस्था ने आगामी विशेष 
28 जून- वृक्ष दिवस, 11 जुलाई - विश्व जनसंख्या दिवस, 28 जुलाई - विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस, 12 अगस्त - अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। संस्था के रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण व संरक्षण के लिए लैपटॉप खरीदने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिससे पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ेगी। जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का आह्वान करते हुए कहा कि विगत वर्ष लगाए गये 11 हजार वृक्षों के बाद एक बार फिर से इस भूमि को हरियाली से परिपूर्ण करना हैं तभी आने वाले समय में तापमान के बढ़ते हुए क्रम को रोका जा सकता हैं बिना वृक्ष के मनुष्य जीवन सुना सुना सा लगता हैं। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक भागीदारी और तकनीकी सुदृढ़ता जैसे अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने समाजहित में लिए गए निर्णयों की सराहना की।
बैठक में शामिल रहे समाज के सक्रिय पदाधिकारी
इस बैठक में चिड़ावा ब्लॉक संयोजक देवकरण सैनी, उपाध्यक्ष एसआई बाबूलाल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ अध्यापक संदीप सैनी, संगठन मंत्री वरिष्ठ अध्यापक दलीप सैनी इस्लामपुर, व्याख्याता अरुण सैनी बाणियां वाली ढाणी, विक्रम सैनी रतनशहर, प्रचार-प्रसार मंत्री मास्टर प्रदीप सैनी अशोक नगर, सुरेन्द्र सैनी बिजली विभाग, प्रचार मंत्री किशनलाल सैनी सुल्ताना तथा मीडिया प्रभारी नरेश सैनी समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*