दौसा पुलिस की बड़ी सफलता*एक साल से ज़्यादा समय से लापता नाबालिग भाई-बहन को प्रयागराज से किया सकुशल दस्तयाब
*दौसा पुलिस की बड़ी सफलता*
एक साल से ज़्यादा समय से लापता नाबालिग भाई-बहन को प्रयागराज से किया सकुशल दस्तयाब
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
दौसा जिले की थाना सदर पुलिस और मानव तस्करी विरोधी यूनिट (एएचटीयू) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एक साल से भी ज़्यादा समय से लापता चल रहे दो नाबालिग भाई-बहन को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। 10 वर्षीय लड़के और 7 वर्षीय लड़की की तलाश के लिए जिला पुलिस की ओर से ₹20,000 का इनाम भी घोषित किया गया था। यह महत्वपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन जयपुर रेंज के महानिरीक्षक अजयपाल लाम्बा और जिला पुलिस अधीक्ष सागर राणा के निर्देशों पर अंजाम दिया गया। इस पूरे अभियान की देखरेख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरण राव और सीओ रवि प्रकाश शर्मा ने की।
*घटनाक्रम*
यह मामला 6 जून 2024 को शुरू हुआ, जब परिजनों ने एक शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके दो बच्चे 29 मई 2024 को शाम करीब 4 बजे अपने घर से लापता हो गए। इसके बाद से ही बच्चों की तलाश जारी थी।
नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी के लिए तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने विभिन्न वेबसाइटों, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और बाल कल्याण समितियों (CWCs) से संपर्क किया। बच्चों की तलाश जयपुर, अलवर, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में की गई। अथक प्रयासों और सूचना संकलन के बाद, टीम ने गुरुवार 12 जून को बच्चों को प्रयागराज से सफलतापूर्वक दस्तयाब कर लिया। दौसा मानव तस्करी विरोधी यूनिट के सहायक उपनिरीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने इस पूरी कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई। उनकी सूझबूझ और अथक परिश्रम से ही बच्चों का पता लगाया जा सका। टीम में थाना सदर से एसएचओ रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट से एएसआई दीपक कुमार सहित हेड कांस्टेबल प्रहलाद व महिला कांस्टेबल रेखा शामिल थी।
Comments
Post a Comment