खैरथल में स्वामी जीवनमुक्त महाराज का तीन दिवसीय बरसी उत्सव आज से शुरू


खैरथल में स्वामी जीवनमुक्त महाराज का तीन दिवसीय बरसी उत्सव आज से शुरू

6 से 8 जून तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वामी जीवनमुक्त महाराज का 46 वां बरसी उत्सव

खैरथल।   अमित शर्मा

खैरथल,     मंगलमूर्ति आचार्य सदगुरू स्वामी टेऊराम जी महाराज जी के परम शिष्य स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी का 46 वा बरसी उत्सव पुरानी आबादी खैरथल गांव स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम ( डीब) में हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा। आश्रम के संत हरीइंद्र प्रेमप्रकाशी एवं संत उमेशलाल प्रेमप्रकाशी ने बताया कि स्वामी जीवनमुक्त महाराज के 46 वे बरसी महोत्सव के तहत 6 जून शुक्रवार से 8 जून शनिवार तक आयोजित तीन दिवसीय बरसी महोत्सव के दौरान 06 जून शुक्रवार को प्रातः5 बजे से 9 बजे तक संत हरिओम लाल जी के सानिध्य में शहर के मुख्य मुख्य स्थानों से प्रभातफेरी निकली जाएगी। प्रातः10 बजे सत्संग प्रवचन, साय 5 बजे से साय 7 बजे तक सत्संग,प्रवचन एवं आरती की जाएगी। 07 जून शनिवार को प्रातः 7 बजे से 9  बजे तक सत्संग प्रवचन, प्रातः 8 बजे परम पूज्य सदगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज जी का प्रेम प्रकाश आश्रम खैरथल आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रातः10 बजे ध्वज वंदना, प्रातः10 :30 बजे पाठों का भोग, 11 बजे आम भंडारा, साय 7 बजे से 9 बजे तक सत्संग, प्रवचन, आरती, रात्रि 8 बजे भंडारा होगा। 08 जून रविवार को प्रातः 4 बजे से 7 बजे तक परम पूज्य सदगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज का सत्संग प्रवचन, प्रातः 7 बजे स्वामी भगत प्रकाश महाराज द्वारा पल्लव पाकर एवं प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। बरसी उत्सव में दिल्ली,जयपुर, आगरा,अलवर से भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल एवं प्रेम प्रकाश सेवा मंडल खैरथल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य व्यवस्था संभालेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*