डीडवाना राजस्थान, पुलिस लाइन पर हुआ बम से हमला हमले में 23 लोग हुए घायल 3 को किया हायर सेंटर रेफर दमकल आपदा विभाग सहित प्रशासनिक महकमा पहुंचा मौके पर


*डीडवाना जिला से राजस्थान*



पुलिस लाइन पर हुआ बम से हमला 

हमले में 23 लोग हुए घायल 3 को किया हायर सेंटर रेफर 

दमकल आपदा विभाग सहित प्रशासनिक महकमा पहुंचा मौके पर

डीडवाना जिला मुख्यालय पर ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस मॉक ड्रिल में पुलिस लाइन पर बम से हमला होने की सूचना मिली।जिस पर तुरंत संबंधित समस्त विभाग मौके पर पहुंचे। मौके से घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सा विभाग आपदा प्रबंधन विभाग दमकल विद्युत विभाग जिला प्रशासन विभाग सहित तमाम विभाग मौके पर पहुंचे। डीडवाना जिला मुख्यालय पर मॉक ड्रिल का यह आयोजन किया गया।पूरे प्रदेश भर में समस्त मुख्यालय पर ऑपरेशन शील्ड के तहत आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन में बम से हमला होने की सूचना मिली जिस पर सर्वप्रथम दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।उन्होंने बम की वजह से लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।इसी तरह चिकित्सा विभाग की 108 गाड़ियां प्राइवेट एंबुलेंस सहित तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंची।चिकित्सा विभाग के चिकित्सक नर्सिंग ऑफिसर तमाम लोग वहां पर पहुंचे। और बम के हमले में घायल लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से शहर के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार जारी किया गया।इसी तरह आपदा प्रबंधन की टीम भी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने अपना कार्य आरंभ कर तमाम घायलों को वहां से बाहर निकाला तमाम तरह की गतिविधियां बम के हमले में किस तरह लोगों को बचाया जा सकता है।किस तरह आग पर काबू पाया जा सकता है।किस तरह समय पर सभी को उपचार मिल सके जैसी गतिविधियां देखी गई।वही जिला कलेक्टर पुखराज सैन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी कुचामन एडीएम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।मौके की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।वही दमकल कर्मियों ने आपदा प्रबंधन चिकित्सा विभाग की टीमों ने छत पर फंसे हुए।घायलों को सीडी के माध्यम अपने कंधे पर लेकर सुरक्षित नीचे उतरा एवं अस्पताल पहुंचाया।जहां पर उनका उपचार हुआ। बम के हमले में 23 लोग घायल हुए।जिनमें सभी का उपचार जिला अस्पताल में हुआ।जिनमें से तीन की गंभीर अवस्था को देखते हुए।उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।वहीं बम के हमले के बाद जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे।एव घायलों की सुध लेते हुए।उनकी सेहत के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।आपदा से किस तरह निपटा जा सके इसको लेकर मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया।जिला मुख्यालय पर इसका आयोजन हुआ है।

( *बाइट 01 जिला कलेक्टर पुखराज सैन* )

 (*बाइट 02 जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा* )

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*