अनुभव आधारित शिक्षण पर कार्यशाला आयोजितझुंझुनू । जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में अनुभव आधारित शिक्षण (एक्सपीरियंशल लर्निंग) पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अनुभव आधारित शिक्षण पर कार्यशाला आयोजित
झुंझुनू । जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में अनुभव आधारित शिक्षण (एक्सपीरियंशल लर्निंग) पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को पारंपरिक शिक्षण विधियों से आगे बढक़र विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन से जुड़ी शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराना था। कार्यशाला का संचालन इंदौर से पधारी शिक्षाविद् एवं प्रशिक्षका विनीता घाडके द्वारा किया गया, जिन्होंने शिक्षकों को अनुभव आधारित शिक्षण की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराया। उन्होंने समूह गतिविधियों, परियोजना आधारित शिक्षण, भूमिकानिर्वाह, शिक्षण यात्राओं और रियल-लाइफ केस स्टडीज जैसे नवाचारों पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन कौशल, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच से जोडऩा आवश्यक है। इस अवसर पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ जीएल कालेर ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती हैं, जिससे वे बच्चों की प्रतिभा को वास्तविक रूप में निखार सकते हैं। कार्यशाला में विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित कराता रहता है। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment