राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ ने भजनलाल सरकार से लगाई गुहार मांगे नहीं मानी तो जल्दी करेंगे आंदोलन


राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ ने भजनलाल सरकार से लगाई गुहार मांगे नहीं मानी तो जल्दी करेंगे आंदोलन
 जयपुर में राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ ने पिंक सिटी प्रेस क्लब वार्ता का आयोजन किया महासंघ के अध्यक्ष मनोज मीणा ने बताया फर्स्ट ग्रेड भर्ती में 3000 पदों की संभावित वृद्धि की बात सामने आई थी, जिससे लाखों बेरोज़गार युवाओं को आशा की किरण दिखाई दी। लेकिन सरकार द्वारा मात्र 1100 पदों की वृद्धि कर इस विश्वास के साथ छल किया गया है। यह निर्णय युवाओं के हित के विपरीत है ऐसे में अब फर्स्ट ग्रेड परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई और 
यूजीसी-नेट परीक्षा: 21 जून से 30 जून इन दोनों राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तिथियाँ आपस में टकरा रही हैं। हज़ारों छात्र ऐसे हैं जिनकी दोनों परीक्षाएँ हैं - ऐसे में वे किस परीक्षा को दें और किसे छोड़ें? यह सरकार की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है हमारी राज्य सरकार से अब यही मांग है फस्ट ग्रेड परीक्षा की तिथि को कम से कम तीन माह आगे बढ़ाया जाए पद वृद्धि को पारदर्शिता के साथ बढ़ाकर 3000+ पदों तक किया जाए यदि सरकार इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तो हम लाखों अभ्यर्थियों के साथ राज्यव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे। हमारा उद्देश्य टकराव नहीं, समाधान है - लेकिन युवाओं के भविष्य से समझौता हम स्वीकार नहीं करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*