पक्षियों के लिए घोंसले लगाकर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बने: सुमन सलूजा*


*पक्षियों के लिए घोंसले लगाकर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बने: सुमन सलूजा*

बरवाला हिसार ,5 जून ( दिनेश महता )। बरवाला के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी में आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पक्षियों के लिए घोंसले लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता सुमन सलूजा ने किया, जो पर्यावरण के प्रति विशेष रुचि रखने के लिए जानी जाती हैं।

सुमन सलूजा ने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि “प्रकृति को बचाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। पक्षियों के लिए घोंसले बनाकर हम उनके संरक्षण में योगदान दे सकते हैं और साथ ही बच्चों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराते हैं।”

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव पैदा होता है। विद्यालय की कंप्यूटर शिक्षिका श्रीमती रीमा माटा ने भी बच्चों को पर्यावरण के महत्व पर जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ—मनमोहन, मनप्रीत, शिल्पा और विदिशा—ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी—श्रीमती रोशनी, श्रीमती संतोष और श्रीमती बिमला—ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

विद्यालय प्रबंधक मनोज गुप्ता  ने इस अवसर पर सभी बच्चों को संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। बच्चों ने भी इस दौरान प्रण लिया कि वे हर साल पर्यावरण दिवस पर ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और अपने आसपास के प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संदेश फैलाएँगे।

यह आयोजन न केवल बच्चों में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि सभी को यह याद दिलाने का अवसर भी दिया कि प्रकृति की रक्षा में हर कदम महत्वपूर्ण है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*