जल संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल—वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान ले रहा सुनहरा आकार,नहरी सिंचाई तंत्र के जीर्णोद्धार और विस्तार की शुरूआत,जलसंसाधन मंत्री ने किया अनेक कार्यों के लिए भूमिपूजनकहा - लोकजीवन में खुशहाली लाएगा सिंचाई सुविधाओं का विस्तार

जल संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल—
वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान ले रहा सुनहरा आकार,
नहरी सिंचाई तंत्र के जीर्णोद्धार और विस्तार की शुरूआत,
जलसंसाधन मंत्री ने किया अनेक कार्यों के लिए भूमिपूजन
कहा - लोकजीवन में खुशहाली लाएगा सिंचाई सुविधाओं का विस्तार

जयपुर, 19 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजस्थान भर में संचालित वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अन्तर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा बांसवाड़ा जिले में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रमों में जलसंसाधन मंत्री श्री सुरेशसिंह रावत ने भूमि पूजन कर नहरी तंत्र के जीर्णोद्धार, सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार कार्यों की शुरूआत की। जल संसाधन मंत्री ने दायीं मुख्य नहर अन्तर्गत आरडी 64 किमी, गनोड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में गनोड़ा, लोहारिया, आसोड़ा और खोडन वितरिका एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया और हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत पेड़ लगाकर वृक्षारोपण गतिविधियों का शुभारंभ किया।

जलसंसाधन मंत्री ने इसके बाद घाटोल के हारो बांध पर आयोजित कार्यक्रम में नरवाली, कंटाव, जगपुरा एवं हारो वितरिका एवं वितरण प्रणाली के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर जल संरक्षण के प्रति व्यापक जनजागृति संचार के उद्देश्य से ‘पानी रो मान राखो, जीवन रो ध्यान राखो’ का संदेश भी दिया गया।

इन दोनों ही भूमि पूजन समारोहों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री श्री सुरेशसिंह रावत ने प्रदेश सरकार के इस अभियान को राजस्थान में बहुआयामी खुशहाली लाने का अभियान बताया। श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा जल अमूल्य संसाधन है और इसे संरक्षित करना हम सभी की सर्वोपरि जिम्मेदारी है। प्रदेश सरकार द्वारा इस अभियान के माध्यम से गांव-गांव में जल जागरूकता फैलाकर आगामी पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिंचाई सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए निरन्तर भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इनसे संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों के रूप में गढ़ी विधायक श्री कैलाश मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य उपस्थित रहे।

अभियान की विशेषताएं—
प्रदेश भर में 5 जून से जारी यह अभियान 20 जून 2025 तक चलेगा। इसके अन्तर्गत पीएमकेएसवाई (प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना) और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत विभिन्न जल संरक्षण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनमें विशेष रूप से जल संरक्षण, सिंचाई क्षमता में वृद्धि और किसानों की उपज में सुधार आदि पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।

इन आयोजनों में अंचल के किसानों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जल संरक्षण के लिए अपनी सहभागिता का संकल्प लिया और प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में संचालित अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभियान के उद्देश्यों में आशातीत सफलता के लिए अपनी आत्मीय सहभागिता दोहराई गई।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*