*प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे चैंपियंस ट्रॉफी सीजन 2 में राजस्थान के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम**प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे चैंपियंस ट्रॉफी सीजन 2 की विजेता बनी अलवर की टीम*

*प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे चैंपियंस ट्रॉफी सीजन 2 में राजस्थान के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम*
प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे चैंपियंस ट्रॉफी सीजन 2 में राजस्थान के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम*

*प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे चैंपियंस ट्रॉफी सीजन 2 की विजेता बनी अलवर की टीम*

*प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे चैंपियंस ट्रॉफी सीजन 2 की विजेता बनी अलवर की टीम*

*अजय सिंह (चिंटू)*

*जयपुर—*

 बच्चों में डिसिप्लिन, आत्मविश्वास और फिजिकल फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्ले स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्ले स्पोर्ट्स खेल कराटे चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-2 का आयोजन 01 और 02 जून को जयपुर के रामबाग सर्किल स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें देशभर से सैकड़ों युवा कराटे खिलाड़ी मैदान में उतरे। संस्थापक धनंजय त्यागी और प्ले स्पोर्ट्स स्कूल गेम्स के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि यह ट्रॉफी देश के कोने-कोने से आए 500 प्रतिभाओं को पहचान देने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास था। प्रतियोगिता में अंडर-6 से लेकर अंडर-19 आयु वर्ग तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्ले स्पोर्ट्स का उद्देश्य ग्रासरूट स्तर से खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करना है।

संस्था के प्रेसिडेंट, आकाश सिंह और सेक्रेटरी मोहित शर्मा ने बताया कि विनर्स गोल्ड ट्रॉफी - नॉलेज सिटी स्कूल, अलवर; सिल्वर ट्रॉफी - आर वी अकादमी, मध्यप्रदेश; ब्रॉन्ज ट्रॉफी - इंडियन मार्शल आर्ट अकैडमी स्कूल। बेस्ट कोच अवॉर्ड दीपक सैनी, पवन शर्मा, करण सिंह, सोनू टांक और मोहन गुप्ता को दिया गया। बेस्ट टीम अवार्ड कैम्ब्रिज कोर्ट स्कूल, भरत अकादमी, जोधपुर और केकड़ी टीम को और वहीं, चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब लक्की गवाली, यथार्थ नरुका, कुशल, गौरांश, प्रेम शाही, लखन, पल्लवी शर्मा, एंजेल धाकड़, महल ख़ान, निर्जला यादव और दीक्षा को मिला।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*