जयपुर में टैक्सी ड्राइवर संगठन के चालक समस्त सारथी संगठन के चालक राजधानी में करेंगे चक्का जाम
समस्त सारथी संगठन के चालक राजधानी में करेंगे चक्का जाम
जयपुर में टैक्सी ड्राइवर संगठन के चालक लगातार 2 जून से अपनी मांगों को बहिष्कार कर रहे हैं चालकों ने बताया सरकारी दरों को लागू कराने प्राइवेट बाइकों के कमर्शियल उपयोग पर रोक ड्राइवर और उपभोक्ता की सुरक्षा ड्राइवर आयोग का गठन व ड्राइवर और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ मांगों को लेकर हमारे इस शांतिपूर्ण बहिष्कार को आज 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन न सरकार और न कंपनियाँ हमारी समस्याओं पर संज्ञान ले रही हैं। लेकिन अगर आज शाम तक भी सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता तो हमें सिविल लाइंस का घेराव करने के लिए विवश होना पड़ेगा हम आर-पार की लड़ाई नहीं चाहते हम सिर्फ सम्मान, सुरक्षा और न्याय चाहते हैं हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारी लड़ाई न किसी पार्टी से है, न किसी व्यक्ति से हमारी लड़ाई है व्यवस्था की नीतिगत अनदेखी से जो लाखों ईमानदार ड्राइवरों और उनके परिवारों के पेट पर लात मार रही है अगर आज भी आवाज़ नहीं सुनी गई तो राज्यभर के ड्राइवर सड़क पर होंगे, और ज़िम्मेदारी सरकार की होगी।


Comments
Post a Comment